Rashid Khan: अबू धाबी के मैदान पर बांग्लादेश के खिलाफ खेले जा रहे एशिया कप 2025 के 9वें मैच में राशिद खान का जादू सिर चढ़कर बोला. अफगानिस्तान के कप्तान ने अपनी घूमती गेंदों के दम पर बांग्लादेश के बल्लेबाजों को जमकर नाच नचाया. करामाती खान ने 4 ओवर के स्पेल में सिर्फ 26 रन खर्च किए और विपक्षी टीम के दो अहम बैटर्स को पवेलियन की राह दिखाई. राशिद अफगानिस्तान को मैच में पहली सफलता दिलाने वाले बॉलर भी रहे. सैफ हसन को क्लीन बोल्ड करने के बाद अफगानी गेंदबाज ने बीच मैदान पर बल्लेबाज को अपने तेवर भी दिखाए, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
राशिद ने बरपाया कहर
टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी बांग्लादेश की शुरुआत कमाल की रही. पहले विकेट के लिए तंजीद हसन और सैफ ने मिलकर सिर्फ 6.4 ओवर में 63 रन जोड़े. बांग्लादेश अच्छी स्थिति में थी और अफगानिस्तान को विकेट की तलाश थी. ऐसे में कप्तान राशिद खान ने खुद गेंद थामी और सातवें ओवर में टीम को पहली सफलता दिलाई. करामाती खान की घूमती गेंद को सैफ पढ़ने में पूरी तरह से नाकाम रहे.
ये भी पढ़ें:-IND vs WI: भारत से भिड़ने के लिए वेस्टइंडीज टीम का हुआ ऐलान, मिस्ट्री स्पिनर को पहली बार मिला मौका
राशिद ने गेंद की स्पीड को थोड़ा कम रखा, जिसके चलते बांग्लादेशी बल्लेबाज का बल्ला पहला घूम गया और बॉल उनके स्टंप पर जा लगी. सैफ को क्लीन बोल्ड करने के बाद राशिद ने बीच मैदान पर तेवर भी दिखाए और वह बल्लेबाज की तरफ गुस्से से देखते हुए दिखाई दिए. राशिद ने अपना दूसरा शिकार शमीम हुसैन को बनाया. चार ओवर के स्पेल में अफगानिस्तान के कप्तान ने सिर्फ 26 रन खर्च करते हुए 2 विकेट चटकाए.
Rashid Khan strikes! 💥
— Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) September 16, 2025
Saif Hassan bowled and silenced with a cold stare 🥶
Watch #BANvAFG LIVE now on the Sony Sports Network TV channels & Sony LIV.#SonySportsNetwork #DPWorldAsiaCup2025 pic.twitter.com/cqAswGchfF
तंजीद ने खेली धांसू पारी
बांग्लादेश की ओर से तंजीद हसन ने सर्वाधिक 52 रन बनाए. एक तरफ से विकेट गिरने के बावजूद तंजीद ने एक छोर संभाले रखा और अपनी तेज तर्रार बल्लेबाजी जारी रखी. उन्होंने महज 28 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. 31 गेंदों का सामना करते हुए तंजीद ने 4 चौके और तीन सिक्स की मदद से 52 रन ठोके. तंजीद अबू धाबी के मैदान पर टी-20 इंटरनेशनल में संयुक्त रूप से दूसरा सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. तंजीद के अलावा सैफ हसन ने 30 रनों का योगदान दिया, जिसके चलते बांग्लादेश की टीम 20 ओवर में 5 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 154 रन लगाने में सफल रही.
ये भी पढ़ें:-हैंडशेक विवाद के बाद पाकिस्तान के 3 फैसलों ने चौंकाया, एशिया कप का मजा किरकिरा कराया!