Abhishek Sharma IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांचवां टी-20 इंटरनेशनल मुकाबला गाबा के मैदान पर खेला जा रहा है. टॉस गंवाने के बाद भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरी है. अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल ने भारतीय टीम को ताबड़तोड़ शुरुआत दी है.
अभिषेक एक बार फिर बल्ले से बेहतरीन लय में नजर आ रहे हैं और एक के बढ़कर एक दमदार शॉट्स जड़ रहे हैं. बाएं हाथ के बैटर ने अपनी इस इनिंग के दौरान ही टी-20 इंटरनेशनल में बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है. अभिषेक खास मामले में कप्तान सूर्यकुमार यादव से आगे निकल गए हैं.
अभिषेक ने हासिल किया बड़ा मुकाम
दरअसल, अभिषेक शर्मा ने क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में एक हजार रन पूरे कर लिए हैं. अभिषेक भारत की ओर से सबसे कम गेंदें खेलकर एक हजार रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने यह उपलब्धि सिर्फ 528 गेंदों में हासिल की है.
ये भी पढ़ें: एक दिन में 3 बार शर्मसार हुई टीम इंडिया! कुवैत-यूएई के बाद नेपाल ने भी एकतरफा मैच में बुरी तरह रौंदा
वहीं, सूर्यकुमार इस मुकाम तक 573 गेंदें खेलने के बाद पहुंचे थे. लिस्ट में तीसरे नंबर पर इंग्लैंड के विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज फिल सॉल्ट का नाम है, जिन्होंने यह मुकाम 599 गेंदें खेलकर हासिल किया था. वहीं, मैक्सवेल ने टी-20 इंटरनेशनल में एक हजार रन 604 बॉल खेलकर पूरे किए थे.
𝘼𝙗𝙝𝙞𝙨𝙝𝙚𝙠 𝘼𝙨𝙘𝙚𝙣𝙙𝙨 🔝
— BCCI (@BCCI) November 8, 2025
1️⃣0️⃣0️⃣0️⃣ T20I runs and counting for the swashbuckling Abhishek Sharma. 👏
He also becomes the second-fastest #TeamIndia batter to achieve this feat 🔥#AUSvIND | @IamAbhiSharma4 pic.twitter.com/60OCsf5rJA
एक बदलाव के साथ उतरी है टीम इंडिया
भारतीय टीम पांचवें टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में एक बदलाव के साथ मैदान पर उतरी है. टीम इंडिया ने तिलक वर्मा को आराम देते हुए उनकी जगह पर रिंकू सिंह को प्लेइंग 11 में चांस दिया है. रिंकू को इस सीरीज में अब तक अपनी काबिलियत दिखाने का मौका नहीं मिल सका है.
टीम इंडिया की शुरुआत पांचवें टी-20 में कमाल की रही है. मैदान पर बिजली गिरने की आशंका के चलते मैच रुकने से पहले भारतीय टीम ने सिर्फ 4.5 ओवर में स्कोर बोर्ड पर 52 रन लगा दिए हैं. अभिषेक 13 गेंदों में 23 रन जड़ चुके हैं, जबकि शुभमन गिल 16 गेंदों में 29 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं.










