---विज्ञापन---

क्रिकेट

लाइव मैच में कश लगाते हुए दिखे RCB के दिग्गज क्रिकेटर, कैमरा दिखा तो हुए शर्म से पानी-पानी

AB de Villiers Caught Vaping On Camera: एबी डिविलियर्स को साउथ अफ्रीका के एक लीग मैच के दौरान ई सिगरेट पीते हुए कैमरे में कैद कर लिया गया. इसकी तस्वीर अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

Author Written By: Shariqul Hoda Updated: Jan 14, 2026 16:18

AB de Villiers Caught Vaping On Live TV: SA20 2025-26 के दौरान साउथ अफ्रीका और आरसीबी के पूर्व क्रिकेटर एबी डिविलियर्स को प्रिटोरिया कैपिटल्स और MI केप टाउन के बीच के मैच के दौरान ड्रेसिंग रूम में वेपिंग करते हुए कैमरे में कैद किया गया. ये सीन सोशल मीडिया पर अनगिनत चौकस फैंस की नजरों से नहीं बच पाया. यूजर्स ने तुरंत इस मोमेंट का स्क्रीनशॉट लेकर वायरल कर दिया.


इन टीमों की बीच हो रहा था मैच

इस मैच में प्रिटोरिया कैपिटल्स ने एक असरदार ऑल-राउंड प्रदर्शन करते हुए एमआई केप टाउन को सोमवार, 12 जनवरी को 53 रन से हराया. उन्होंने SA20 की स्टैंडिंग में टॉप में जगह बनाई. बोनस-पॉइंट की इस जीत ने प्रिटोरिया कैपिटल्स को 20 प्वॉइंट्स दिलाए, जिससे वे सनराइजर्स ईस्टर्न केप से आगे निकल गए, जो 19 अंकों के साथ दूसरी जगह पर आ गए.

---विज्ञापन---

एबी की तरफ मुड़ा कैमरा

प्रिटोरिया कैपिटल्स की पारी के दौरान, 8वें ओवर के ठीक बाद, टीवी कैमरा स्टैंड्स की ओर गया और थोड़ी देर के लिए एबी डिविलियर्स को मैच देखते हुए दिखाया. डिविलियर्स को धुआं छोड़ते और एक और कश लेते हुए देखा गया, इसके तुरंत बाद ब्रॉडकास्ट ने खेल की वीडियो स्विच कर लिया.

कई क्रिकेटर्स करते हैं स्मोकिंग

डिविलियर्स पहले ऐसे क्रिकेटर नहीं हैं जिनका मैच के दौरान स्मोकिंग से रिश्ता रहा हो. ब्रेंडन मैक्कुलम ने एक बार कहा था कि उन्होंने न्यूजीलैंड के 2015 वर्ल्ड कप सेमी-फाइनल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जीत के टेंशनभरे आखिरी पलों में ड्रेसिंग रूम की टॉयलेट में बैठकर सिगरेट पी. बेन स्टोक्स ने भी माना कि उन्होंने वर्ल्ड कप फाइनल के सुपर ओवर में बल्लेबाजी करने से पहले लॉर्ड्स के शॉवर में सिगरेट पी थी.

First published on: Jan 14, 2026 04:03 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.