---विज्ञापन---

क्रिकेट

14 साल के वैभव सूर्यवंशी क्यों बने टीम इंडिया के कप्तान? 3 कारणों से यूथ साउथ अफ्रीका सीरीज में मिली अहम जिम्मेदारी

Vaibhav Suryavanshi: सिर्फ 14 साल की उम्र में वैभव सूर्यवंशी लगातार क्रिकेट जगत में चर्चा का विषय बने हुए हैं. वो हर जगह रन बना रहे हैं और साबित कर रहे हैं कि वो बड़े लेवल पर खेलने के लिए तैयार हैं. अब अंडर 19 वर्ल्ड कप से पहले सूर्यवंशी को एक बड़ी जिम्मेदारी दी गई है. वो साउथ अफ्रीका के खिलाफ यूथ वनडे में कप्तानी करेंगे और इसके पीछे कुछ 3 बड़े कारण हैं.

Author Written By: Ujjaval Palanpure Updated: Dec 28, 2025 11:10
Vaibhav Suryavanshi
सूर्यवंशी क्यों बने कप्तान?

Vaibhav Suryavanshi: 14 साल के वैभव सूर्यवंशी लगातार चर्चा का विषय रहते हैं. वो अपने प्रदर्शन से फैंस का दिल जीत रहे हैं और 2025 उनके लिए किसी सपने से कम नहीं रहा है. अब साल 2026 की शुरुआत वो साउथ अफ्रीका के खिलाफ यूथ वनडे सीरीज में टीम इंडिया के कप्तान के रूप में करेंगे. दरअसल, अंडर 19 वर्ल्ड कप से ठीक पहले भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन यूथ वनडे मैचों का आयोजन होने वाला है. इसके लिए टीम का ऐलान हो गया है और 14 साल के वैभव कप्तानी करते हुए नजर आएंगे. उन्हें कप्तान बनाने के पीछे कुछ बड़े कारण हैं, आइए उनपर नजर डालते हैं।

1. आयुष म्हात्रे चोटिल हैं

आयुष म्हात्रे को कलाई में चोट आई है और BCCI उन्हें अंडर 19 वर्ल्ड कप के लिए फिट रखना चाहती है. इसी वजह से उन्हें टूर्नामेंट से ठीक पहले होने वाली वनडे सीरीज से बाहर रखा गया है. आयुष अगर उपलब्ध होते, तो उन्हें कप्तानी मिलती. उनकी गैरमौजूदगी में वैभव सूर्यवंशी टीम के सबसे महत्वपूर्ण सदस्य हैं. इसी वजह से उन्हें कप्तानी सौंपी गई.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की फूटी किस्मत, पहले 2 दिन में मिली करारी हार, अब हो गया करोड़ों का नुकसान!

---विज्ञापन---

2. वैभव सूर्यवंशी का लगातार अच्छा प्रदर्शन

वैभव सूर्यवंशी ने पिछले एक साल में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है. उन्होंने IPL जैसे बड़े टूर्नामेंट में धमाल मचाया और 35 गेंदों में शतक जड़ा. इसके बाद उन्होंने यूथ वनडे और टेस्ट मैचों में कमाल किया. उन्होंने एशिया कप राइजिंग स्टार्स और अंडर 19 एशिया कप में शतक लगाया. इसी प्रदर्शन का इनाम अब सिलेक्टर्स ने उन्हें कप्तान बनाकर दिया है.

3. वैभव सूर्यवंशी को भविष्य के लिए तैयार करने के लिए

14 साल की उम्र में वैभव सूर्यवंशी बड़े-बड़े गेंदबाजों की हालत खराब कर रहे हैं. उनके पास खास टैलेंट है और BCCI उनपर दबाव डालकर शायद ये देखना चाहती है कि वो कैसा प्रदर्शन करेंगे. वैभव अगर एक अच्छे लीडर के रूप में साबित होते हैं, तो उन्हें आगे जाकर अंडर 19 टीम का कप्तान नियुक्त किया जा सकता है और वो घरेलू क्रिकेट में बिहार की कप्तानी भी कर सकते हैं.

साउथ अफ्रीका के खिलाफ यूथ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड: वैभव सूर्यवंशी (कप्तान), आरोन जॉर्ज (उपकप्तान), वेदांत त्रिवेदी, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), हरवंश सिंह (विकेटकीपर), आरएस अंबरीश, कनिष्क चौहान, खिलान पटेल, मोहम्मद एनान, हेनिल पटेल, डी. दीपेश, किशन कुमार सिंह, उधव मोहन, युवराज गोहिल, राहुल कुमार.

ये भी पढ़ें:- T20 World Cup 2026 से पहले मुसीबत में पाकिस्तान टीम, ‘प्रीमियम’ तेज गेंदबाज अचानक हुआ चोटिल

First published on: Dec 28, 2025 11:10 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.