---विज्ञापन---

क्रिकेट

3 अफगानी क्रिकेटर की मौत पर ICC का बयान देख बौखलाया पाकिस्तान, सूचना मंत्री लगा रहे हैं बड़ा आरोप 

Pakistan-Afghanistan War 2025: पाकिस्तानी सेना ने सीजफायर तोड़ते हुए अफगानिस्तान पर एयर स्ट्राइक किया. इस हवाई हमले में 3 अफगानी युवा क्रिकेटरों की भी मौत हो गई. पूरे क्रिकेट जगत ने इस हमले की निंदा की. अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के उन खिलाड़ियों के बारे में पोस्ट करने पर आईसीसी ने भी इस हमले की निंदा की. जिसको देख अब पाकिस्तानी सरकार बौखला गई है.

Author Written By: Aditya Author Published By : Aditya Updated: Oct 19, 2025 15:27
Pakistan Information Minister Ata Tarar on ICC
Pakistan Information Minister Ata Tarar on ICC

Pakistan-Afghanistan War 2025: पाकिस्तानी अटैक में अफगानिस्तान के 3 युवा खिलाड़ियों की मौत हो गई थी. जिसको लेकर ही क्रिकेट जगत में बड़ी चर्चा चल रही थी. अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पाकिस्तान के साथ ट्राई सीरीज में खेलने से मना कर दिया था. इन सबके बाद आईसीसी और बीसीसीआई ने भी इस इस हमले पर शोक प्रकट किया था. जिसको देखकर पाकिस्तान के सूचना मंत्री अता तरार को मिर्ची लग गई है. उन्होंने आईसीसी पर ही बड़ा आरोप लगा दिया है.  

पाकिस्तानी सरकार ने आईसीसी पर लगाया पक्षपात का आरोप  

पाकिस्तान सरकार के सूचना मंत्री अता तरार ने अफगानिस्तान में 3 क्रिकेटरों की मौत के मामले में आईसीसी के बयान को पक्षपातपूर्ण करार देते हुए खारिज कर दिया है. आपको बता दें कि आईसीसी ने अपने बयान में कहीं भी पाकिस्तान का जिक्र नहीं किया था. जिसके बाद भी तरार ने रविवार को बयान देते हुए कहा, ‘हम आईसीसी के उस बयान को खारिज करते हुए उसकी निंदा करते हैं, जिसमें दावा किया गया है कि पाकिस्तानी हमलों में 3 अफगान क्रिकेटर मारे गए. आईसीसी ने अफगानिस्तान बोर्ड के दावों की स्वतंत्र रूप से पुष्टि करने की जहमत नहीं उठाई और एक बयान जारी कर पाकिस्तान को हमले का दोषी करार दिया. 

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: IND vs AUS: 8 गेंद विराट तो 14 गेंद में रोहित की पारी का हुआ अंत, दिवाली पर टूटा फैंस का दिल

अता तरार ने पाकिस्तान को ही बताया आतंकवाद का शिकार 

आईसीसी को अपने बयान बदलने की बात कहते हुए सूचना मंत्री अता तरार ने कहा, ‘यह अजीब है कि आईसीसी के बयान के कुछ घंटों बाद आईसीसी के अध्यक्ष जय शाह ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर वही शब्द दोहराए और अफगानिस्तान बोर्ड ने भी इसी तरह के शब्दों का इस्तेमाल किया. अफगानिस्तान बोर्ड ने कोई वास्तविक सबूत पेश किए बिना बयान दिया. पाकिस्तान खुद आतंकवाद का शिकार है. यह आईसीसी की स्वतंत्रता और निष्पक्ष दृष्टिकोण पर गंभीर प्रश्न उठाता है. एक अंतरराष्ट्रीय खेल संस्था को ऐसे विवादास्पद दावे को बढ़ावा नहीं देना चाहिए जिसकी अभी पुष्टि नहीं हुई है. आईसीसी को स्वतंत्र रहकर अपना काम करना चाहिए और दूसरों के उकसावे पर विवादास्पद बयान देने से बचना चाहिए.’

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: PCB ने किया ऐलान, ट्राई सीरीज में अफगानिस्तान की जगह लेगी ये टीम

First published on: Oct 19, 2025 03:27 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.