Jayden Draper Century: भारत और ऑस्ट्रेलिया की अंडर 19 टीमों के बीच वनडे सीरीज चल रही है. भारतीय टीम ने सीरीज का पहला मैच अपने नाम किया था और दूसरे मुकाबले में भी उन्हें जीत मिली. ऑस्ट्रेलिया को उन्होंने 51 रन से करारी हार थमाई और तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 से बढ़त हासिल कर ली. ऑस्ट्रेलिया को भले ही दूसरे वनडे में हार का सामना करना पड़ा लेकिन 18 साल के कंगारू बल्लेबाज जेडन ड्रेपर ने शानदार शतक जड़ा और भारतीय गेंदबाजों के छक्के छुड़ा दिए.
जेडन ड्रेपर ने जड़ा शानदार शतक
भारतीय टीम ने दूसरे यूथ वनडे में पहले बल्लेबाजी की और 300 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 301 रन का बड़ा लक्ष्य मिला लेकिन शुरुआत उनके लिए कुछ खास नहीं रही और लगातार अंतराल पर विकेट गिरते थे. हालांकि, छठे पायदान पर बल्लेबाजी करने आए जेडन ड्रेपर ने कमाल किया. उन्होंने तूफानी पारी खेलकर भारतीय गेंदबाजों के छक्के छुड़ा दिए. उन्हें क्रीज पर किसी का सही तरह से साथ नहीं मिला. उन्होंने मात्र 65 गेंदों में शतक पूरा कर लिया. पारी के 43वें ओवर में ड्रेपर, आयुष म्हात्रे की गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठे. ऑस्ट्रेलियाई टीम 249 पर ऑलआउट हो गई और उन्हें 51 रन से हार का सामना करना पड़ा.
💯 off just 65 balls for Jayden Draper against India U-19.
— Classic Mojito (@classic_mojito) September 24, 2025
Fantastic innings…!!
ये भी पढ़ें:- अभिषेक शर्मा ने जमकर की धुनाई, पड़े 4 जोरदार छक्के, फिर भी ICC टी20 रैंकिंग में PAK गेंदबाज का जबरदस्त फायदा
जेडन ड्रेपर ने रचा इतिहास
हार के बावजूद जेडन ड्रेपर चमके और उन्होंने इतिहास रच दिया. वो यूथ वनडे में टीम इंडिया के खिलाफ सबसे तेज शतक जड़ने वाले गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने इंग्लैंड के टॉमस रेव को पीछे छोड़ दिया है, जिन्होंने भारत के खिलाफ 73 गेंदों में शतक लगाया था. जेडन ने उनके मुकाबले 8 गेंद पहले ही 100 का आंकड़ा पार कर लिया.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा यूथ वनडे कब?
ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच तीसरे यूथ वनडे का आयोजन 26 सितंबर 2025 को होगा. भारतीय टीम ने शुरुआती दो मैचों में जीत दर्ज कर ली है और अब फैंस चाहेंगे कि वो 3-0 से सीरीज का अंत करें. इसके लिए आयुष एंड कंपनी को अगले मैच में जीत हासिल करने के लिए पूरी जान लगानी होगी.