---विज्ञापन---

खेल

CPL 2025: रोमारियो शेफर्ड ने 1 गेंद पर बटोरे 20 रन, बैक-टू-बैक 3 छक्के जड़कर मचाया तहलका

कैरेबियन प्रीमियर लीग 2025 के 13वें मैच में गुयाना अमेजन वॉरियर्स के धाकड़ बल्लेबाज रोमारियो शेफर्ड ने महज 1 गेंद पर 20 रन बटोरने का बड़ा कारनामा करके दिखाया।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Vishal Pundir Updated: Aug 27, 2025 13:39
romario shepherd
romario shepherd

Caribbean Premier League 2025: कैरेबियन प्रीमियर लीग 2025 में 13वां मैच सेंट लूसिया किंग्स और गुयाना अमेजन वॉरियर्स के बीच खेला गया। इस टूर्नामेंट में आरसीबी के स्टार खिलाड़ी रोमारियो शेफर्ड गुयाना अमेजन वॉरियर्स टीम का हिस्सा है। इस मैच में रोमारियो का बड़ा कारनामा देखने को मिला, उन्होंने 1 गेंद पर 20 रन बटोरे और बैक-टू-बैक 3 छक्के भी लगाए। हालांकि फिर भी गुयाना अमेजन वॉरियर्स को हार का सामना करना पड़ा।

कैसे हुआ ये बड़ा कारनामा?

इस मैच में गुयाना अमेजन वॉरियर्स ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। इस दौरान गुयाना अमेजन वॉरियर्स की तरफ से रोमारियो शेफर्ड ने 34 गेंदों पर सबसे ज्यादा 73 रनों की पारी खेली थी। इस दौरान उनके बल्ले से 5 चौके और 7 छक्के निकले थे। वहीं पारी के 15वें ओवर में ओसेन थॉमस के खिलाफ ये बड़ा कारनामा करके दिखाया। इस ओवर में थॉमस बेहद ही खराब लाइन और लेंथ से गेंदबाजी कर रहे थे।

---विज्ञापन---

थॉमस ने ओवर की दूसरी गेंद नो बॉल डाली और अगली गेंद वाइड डाली। इसके बाद एकबार फिर से गेंदबाज ने नो बॉल डाली जिसपर शेफर्ड ने छक्का लगाया। इसके बाद एक ओर नो बॉल आई और उसपर भी शेफर्ड ने छक्का जड़ा। हालांकि थॉमस ने अगली गेंद लीगल डाली लेकिन इस पर भी शेफर्ड ने तगड़ा प्रहार करते हुए छक्का जड़ा। जिसके चलते रोमारियो शेफर्ड 1 गेंद पर 20 रन बटोरने में कामयाब रहे।

सेंट लूसिया किंग्स ने जीता मैच

इसके बाद सेंट लूसिया किंग्स ने 203 रन के लक्ष्य को 18.1 ओवर में 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया था। सेंट लूसिया किंग्स की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए एकीम ऑगस्टे ने 35 गेंदों पर सबसे ज्यादा 73 रनों की पारी खेली, इस दौरान उनके बल्ले से 6 चौके और 4 छक्के निकले थे। इसके अलावा टिम शेफर्ट ने 37, टिम डेविड ने 25 रनों की पारी खेली थी। सेंट लूसिया किंग्स ने इस मैच को 4 विकेट से अपने नाम कर लिया था।

ये भी पढ़ें:-IPL से आर अश्विन की कितनी रही है कुल कमाई? 18 सालों में इतने करोड़ के बने मालिक

First published on: Aug 27, 2025 01:39 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.