CPL 2024: कैरिबियन प्रीमियर लीग 2024 में त्रिनबागो नाइट राइडर्स और सेंट लुसिया किंग्स के बीच रोमांचक मैच खेला गया। इस मैच में सेंट लुसिया ने त्रिनबागो नाइट राइडर्स को 80 रन से हराया। सेंट लुसिया किंग्स की जीत में विस्फोटक बल्लेबाज जॉनसन चार्ल्स ने अहम भूमिका निभाई। जॉनसन चार्ल्स ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते इस मैच में इतने छक्के लगाए कि अब वे इस सीजन सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। त्रिनबागो नाइट राइडर्स के खिलाफ खेली गई उनकी ताबड़तोड़ पारी के लिए चार्ल्स को प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।
चार्ल्स ने लगाए 8 छक्के
त्रिनबागो नाइट राइडर्स के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए जॉनसन चार्ल्स ने 40 गेंदों पर 222.50 के स्ट्राइक रेट से 89 रनों की पारी खेली थी। अपनी इस पारी में जॉनसन चार्ल्स ने 8 छक्के और 7 शानदार छक्के लगाए थे। अब जॉनसन चार्ल्स कैरिबियन प्रीमियर लीग 2024 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उनके नाम अब 25 छक्के हो गए हैं। इससे पहले क्विंटन डिकॉक 24 छक्कों के साथ पहले स्थान पर थे।
Fireworks with the bat from Johnson Charles secures him the @Dream11 MVP for match 26 honours. #CPL24 #TKRvSLK #CricketPlayedLouder #BiggestPartyInSport #Dream11 pic.twitter.com/dIoYHxcXsP
— CPL T20 (@CPL) September 24, 2024
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें;- AUS vs ENG: ऑस्ट्रेलिया की हार में मिचेल स्टार्क का हाथ! फिर भी बना दिया खास रिकॉर्ड
मैच में हुई रिकॉर्ड पार्टनरशिप
सेंट लुसिया की तरफ से इस मैच में फाफ डु प्लेसिस और जॉनसन चार्ल्स के बीच रिकॉर्ड पार्टनरशिप हुई। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 145 रनों की पार्टनरशिप देखने को मिली। जिससे सेंट लुसिया किंग्स ने 139 साल पुराना रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है। मैच में फाफ डु प्लेसिस ने भी शानदार अर्धशतक लगाया था। डु प्लेसिस ने 43 गेंदों पर 59 रन बनाए थे।
Johnson Charles played a wonderful innings of 89 runs off
40 balls
-hits 7 Fours & 8 Sixes
Incredible Hitting !!!!!!!#CPL#CPL24pic.twitter.com/coTnGfza1C— Sports Zone (@rohit_balyan) September 24, 2024
वहीं बात अगर मैच की करे तो पहले बल्लेबाजी करते हुए सेंट लुसिया किंग्स ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 218 रन बनाए थे। जिसके जवाब में त्रिनबागो नाइट राइडर्स की टीम 17.5 ओवर में 138 रनों पर ढेर हो गई थी। त्रिनबागो नाइट राइडर्स के पोलार्ड, रसेल और पूरन जैसे विस्फोटक बल्लेबाज भी इस मैच में फ्लॉप साबित हुए। सेंट लुसिया किंग्स की तरफ से गेंदबाजी करते हुए नूर अहमद ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए थे।
ये भी पढ़ें;- PAK vs ENG: बाबर आजम को नहीं समझा उपकप्तान के भी लायक, टेस्ट सीरीज के लिए ऐसी है पाक टीम