---विज्ञापन---

10 फील्डर्स से घिरा अकेला बल्लेबाज, कप्तान ने बनाई ऐसी रणनीति आखिरी 10 मिनट में जीत लिया मैच

County Championship: काउंटी चैंपियनशिप में समरसेट और सरे के बीच खेले गए मुकाबले में ऐसा समरसेट के कप्तान ने ऐसी रणनीति बनाई के आखिरी की 10 मिनट में मैच को जीत लिया। कप्तान ने अपने 10 फील्डर्स से बल्लेबाज पर दबाव बनाया।

Edited By : Vishal Pundir | Updated: Sep 13, 2024 15:08
Share :
County Championship
County Championship

County Championship: इंग्लैंड में इन दिनों काउंटी चैंपियनशिप खेली जा रही है। जिसमें समरसेट और सरे के बीच एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिला है। इस मैच में कुछ ऐसा वाकया देखने को मिला जो मैच के दौरान काफी कम देखने को मिलता है। कप्तान ने मैच जीतने के लिए ऐसी रणनीति बनाई के गेंदबाजी वाली टीम के सभी 11 खिलाड़ी एक ही फ्रेम में आ गए। एक अकेले बल्लेबाज को आउट करने के लिए कप्तान अपने सभी 10 फील्डर्स को क्रीज के पास बुला लिया था।

समरसेट के कप्तान की रणनीति आई काम

समरसेट और सरे के बीच खेले गए मैच को आखिरी की 10 मिनटों में सरसेट टीम ने जीत लिया था। दरअसल मैच खत्म होने में 10 मिनट बची थी और सरसेट को मैच जीतने के लिए एक विकेट चाहिए थे। जिसके बाद समरसेट के कप्तान कप्तान लुईस ग्रेगरी ने अपने सभी 10 फील्डर्स को क्रीज के पास बुलाया और फिर पूरी टीम ने सरे के बल्लेबाज डैनियल वॉरल पर दबाव बनाना शुरू कर दिया। आखिर में समरसेट के कप्तान लुईस ग्रेगरी की ये खास रणनीति टीम के काम आई और दबाव नें बल्लेबाज ने अपना विकेट खो दिया। जिसके चलते समरसेट ने मैच को 112 रनों से अपने नाम कर लिया।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- 600 मिनट, 640 गेंदों का सामना; इस खिलाड़ी ने लगाया था पहला तिहरा शतक

10 फील्डर्स का ऐसे किया इस्तेमाल

मैच में आखिरी विकेट हासिल करने के लिए समरसेट के कप्तान ने अपने 10 फील्डर्स को 3 स्लिप, 1 लेग स्लिप, 2 शॉर्ट लेग, 1 सिली पॉइंट के रूप में बांट दिया था। जब सभी फील्डर्स बल्लेबाज को घेरे हुए थे तो उनके सामने जैक लीच गेंदबाजी कर रहे थे। जिसके बाद दबाव में आकर बल्लेबाज एलबीडब्ल्यू आउट हो गए थे।

माइकल वॉन के बेटे ने किया शानदार प्रदर्शन

इस मैच में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन के बेटे आर्ची वॉन ने कमाल की गेंदबाजी का नजारा पेश किया। जिसके चलते सरसेट को जीत हासिल हुई है। इस मैच में आर्ची वॉन ने कुल 11 विकेट हासिल किए थे। इसके अलावा जैक लीच ने भी कमाल की गेंदबाजी करते हुए 9 विकेट चटकाए थे।

ये भी पढ़ें:- केकेआर के इस गेंदबाज ने दलीप ट्रॉफी में फिर मचाई तबाही, रफ्तार से किया बल्लेबाजों को गिरफ्तार

HISTORY

Edited By

Vishal Pundir

First published on: Sep 13, 2024 03:08 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें