IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग में खेलने के लिए पाकिस्तान सुपर लीग को छोड़ने जैसा बड़ा फैसला करने वाले साउथ अफ्रीका के ऑलराउंडर कॉर्बिन बॉश ने अपने फैसले के पीछे की वजह बताई है। दरअसल कॉर्बिन बॉश ने साफ-साफ ये कह दिया है कि पाकिस्तान की सुपर लीग में खेलने से उन्हें वो भविष्य नहीं मिल सकता था जिसकी चाहत बतौर प्रोफेश्नल क्रिकेटर वो रखते हैं। वहीं आईपीएल की मुंबई इंडियंस फ्रैंचाइज़ी और पीएसएल की पेशावर ज़ालमी फ्रैंचाइज़ी की भी किसी भी स्तर पर तुलना नहीं की जा सकती।
दरअसल पीएसएल ने अपने प्लेयर ड्राफ्ट के दौरान कॉर्बिन बॉश को डायमंड कैटेगरी में पेशावर जाल्मी ने अपनी टीम में शामिल किया था। लेकिन जब बॉश ने आईपीएल में खेलने के लिए मुंबई इंडियंस से पेशकश की गई तो उन्होंने बिना किसी हिचकिचाहट पीएसएल से हटने का फैसला कर लिया। इसी के बाद कॉर्बिन बॉश को पीएसएल ने लीगल नोटिस भेजकर लिए फैसले की वजह पूछी थी। पीसीबी ने बॉश को साफ-साफ धमकी दी थी कि अगर उनके जवाब से बोर्ड संतुष्ट नहीं होता तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Corbin Bosch addresses the reason for prioritizing IPL over PSL 👇
According to sources, Bosch clarified to Pakistani officials that his decision was not meant to undermine PSL.
---विज्ञापन---He stated that he had to prioritize his career and future prospects, and joining Mumbai Indians… pic.twitter.com/AqgsxrmKva
— Cricwick (@Cricwick) March 19, 2025
रिपोर्ट्स के मुताबिक बॉश ने पीसीबी को भेजे अपने जवाब में कहा है कि, ‘मुंबई इंडियंस जैसी मजबूत आईपीएल टीम के साथ खेलने से मेरे करियर को काफी फायदा होगा। मुंबई इंडियंस के पास अन्य लीगों में भी फ्रेंचाइजी हैं, जो मेरे करियर के लिए फायदेमंद हो सकती है। आईपीएल में खेलना भी इसी प्राथमिकता का हिस्सा है।
यहां गौर करने वाली बात ये है कि मार्च महीने की ही शुरुआत में इंडियन प्रीमियर लीग की मुंबई इंडियंस फ्रैंचाइज़ी ने साउथ अफ्रीका के ही लिजाद विलियम्स के चोटिल होने पर कॉर्बिन बॉश को अपनी टीम में बतौर रिप्लेसमेंट शामिल करने का ऐलान किया था। जिसे पीसीबी ने गलत बताते हुए आपत्ति जताई थी।
आईपीएल दुनिया की सबसे बड़ी ट्वेंटी-20 लीग है जिसकी शुरूआत 2008 में हुई थी। जबकि पीएसएल की शुरूआत पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने 2016 में की थी। वैसे 2016 के बाद ये पहला मौका है जब पीएसएल और आईपीएल का आयोजन एक-दूसरे के शेड्यूल से टकरा रहा है। आम तौर पर पीएसएल का आयोजन फरवरी-मार्च के महीनों में किया जाता है कि लेकिन पाकिस्तान में खेली गई चैंपियंस ट्रॉफी और पाकिस्तान
टीम के न्यूज़ीलैंड दौरे के चलते इस साल पीएसएल अप्रैल-मई महीनों में खेली जाएगी। आईपीएल का पहला मैच 22 मार्च जबकि पीएसएल 2025 का पहला मैच 11 अप्रैल को होगा।
🚨 𝐌𝐮𝐦𝐛𝐚𝐢 𝐈𝐧𝐝𝐢𝐚𝐧𝐬 𝐬𝐢𝐠𝐧 𝐂𝐨𝐫𝐛𝐢𝐧 𝐁𝐨𝐬𝐜𝐡 🇿🇦
South African all-rounder Corbin Bosch has been signed by Mumbai Indians as a replacement for Lizaad Williams, who has been ruled out of TATA IPL 2025 due to an injury.
Corbin was a part of the victorious… pic.twitter.com/4cE5Rjr5x6
— Mumbai Indians (@mipaltan) March 8, 2025