Dewald Brevis Wicket: 214 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स के स्कोर बोर्ड पर 172 रन लग चुके थे। 16वें ओवर की दूसरी गेंद पर आयुष म्हात्रे की 94 रन की पारी का अंत हो गया। क्रीज पर उतरे डेवाल्ड ब्रेविस। लुंगी एनगिडी की अगली ही गेंद ब्रेविस के पैड पर आकर लगी और जोरदार अपील हुई। अंपायर ने अपनी उंगली खड़ी कर दी। ब्रेविस का ध्यान अंपायर के फैसले पर नहीं गया और वह रन लेने में बिजी दिखाई दिए।
सीएसके के बैटर को जब अंपायर के फैसले का पता चला, तो वह तुरंत जडेजा संग मिलकर डीआरएस को लेकर बातचीत करने लगे। बस इसी बातचीत के दौरान खेल हो गया। ऐसा खेल जिसने चेन्नई सुपर किंग्स की जीत को शायद हार में तब्दील कर दिया। क्या है पूरा मामला आइए आपको समझाते हैं।
ब्रेविस के विकेट पर बवाल
दरअसल, जडेजा से बातचीत करने के बाद जब ब्रेविस ने अंपायर से रिव्यू लेने की मांग की, तो अंपायर ने उनकी मांग को नकार दिया। अंपायर का कहना था कि डीआरएस लेने का समय ब्रेविस ने गंवा दिया। ब्रेविस और जडेजा अंपायर के पास पहुंचे और काफी देर तक बातचीत भी हुई। हालांकि, इसके बावजूद अंपायर अपने फैसले पर अटल रहे। जड्डू अंपायर पर भड़के हुए भी नजर आए, लेकिन वह चाहकर भी ब्रेविस को पवेलियन लौटने से नहीं रोक सके। अब जब रिप्ले दिखाया गया, तो गेंद साफतौर पर लेग स्ंटप को मिस कर रही थी। यानी अगर रिव्यू समय रहते लिया गया होता, तो ब्रेविस का विकेट बच सकता था।
Time’s up ⌛
---विज्ञापन---Dropped catches, scintillating boundaries, back-to-back wickets & endless drama… 🥶#ViratKohli vs #MSDhoni – one last time? Is living up to the expectations! Who’s winning it from here? 👇✍🏻
Watch the LIVE action ➡ https://t.co/dl97nUfgCR #IPLonJioStar 👉… pic.twitter.com/0uSxPYEoWL
— Star Sports (@StarSportsIndia) May 3, 2025
अंतिम ओवरों में पलट गई बाजी
आयुष म्हात्रे और डेवाल्ड ब्रेविस का विकेट लगातार गेंदों पर गंवाने की वजह से मैच चेन्नई के लिए पूरी तरह से पलट गया। जडेजा के साथ मिलकर एमएस धोनी ने टीम की नैया को पार लगाने की कोशिश तो की, लेकिन आखिरी ओवर में वो भी हिम्मत हारकर पवेलियन लौट गए। यश दयाल की घातक गेंदबाजी के चलते सीएसके लक्ष्य से 2 रन दूर रह गई और आरसीबी ने इस सीजन की आठवीं जीत दर्ज करते हुए प्लेऑफ की तरफ एक और कदम बढ़ा दिया है।