---विज्ञापन---

खेल

क्रिस वोक्स के टेस्ट करियर पर लटकी तलवार, बुरी तरह फंस गया स्टार खिलाड़ी?

Chris Woakes: क्रिस वोक्स भारत के खिलाफ खेले गए पांचवें टेस्ट मैच में बुरी तरह चोटिल हो गए थे। इसके बाद स्टार गेंदबाज ने गेंदबाजी नहीं की। अब उनके टेस्ट करियर पर खतरा मंडरा रहा है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Alsaba Zaya Updated: Aug 4, 2025 23:54

Chris Woakes: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में क्रिस वोक्स ने खासा प्रभावित किया। खास बात ये रही कि उन्होंने सभी 5 मुकाबले अपने देश के लिए खेले। लेकिन आखिरी मैच में वह फील्डिंग के दौरान बुरी तरह चोटिल हो गए। आलम ये हुआ कि चोट के बाद वह गेंदबाजी नहीं कर पाए, जिससे इंग्लैंड को बड़ा झटका लगा। हालांकि वह मैच के आखिरी दिन एक हाथ से बल्लेबाजी करने के लिए उतरे। लेकिन अब उनके टेस्ट करियर पर तलवार लटक रही है।

वोक्स पर लटकी तलवार

वोक्स इंग्लैंड के इकलौते तेज गेंदबाज रहे, जिन्होंने भारत के खिलाफ खेली गई 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में सभी मुकाबले खेले। वोक्स अब 36 साल के हो चुके हैं। ऐसे में ताजा चोट ने उनके लिए टेंशन पैदा की है। उन्होंने भारत के खिलाफ खेली गई सीरीज में अपने बल्ले से 64 रन बनाए और 11 विकेट अपने नाम किए। वह इंग्लैंड की उम्मीदों पर खरे नहीं उतर सके। ऐसा माना जा रहा है कि वोक्स को भारत के खिलाफ इसलिए मौका मिला, क्योंकि इंग्लैंड के लगभग स्टार तेज गेंदबाज चोटिल चल रहे थे।

---विज्ञापन---

इंग्लैंड साल 2025 के अंत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने के लिए उतरेगी। इस सीरीज के लिए वोक्स की चोट ने परेशानी पैदा कर दी है। वहीं दूसरी ओर इंग्लैंड के लिए जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन वापस आ चुके हैं, जबकि मार्क वुड भी अब फिट होने की दहलीज पर हैं। इसके अलावा ब्रायडन कार्स, जोश टंग जैसे गेंदबाज भी इंग्लैंड के स्क्वाड में हैं, जो लगातार 140 KMPH की रफ्तार से गेंदबाजी करने के लिए सक्षम हैं। इस लिहाज से वोक्स का टेस्ट करियर खतरे में आ चुका है और अब उन्हें टेस्ट टीम में मौका मिलना मुश्किल लग रहा है।

ऐसा रहा है स्टार खिलाड़ी का करियर

इंग्लैंड के लिए अब तक तेज गेंदबाज ने 62 टेस्ट मैच खेले हैं। उन्होंन इस दौरान 2034 रन बनाने के अलावा 192 विकेट झटके हैं। वहीं 122 वनडे मैच में स्टार खिलाड़ी ने 1524 रन बनाने के अलावा 173 बल्लेबाजों को अपना निशाना बनाया है। वहीं 33 टी-20 मैच में उन्होंने 147 रन बनाने के अलावा 31 विकेट चटकाए हैं।

---विज्ञापन---
First published on: Aug 04, 2025 11:53 PM

संबंधित खबरें