---विज्ञापन---

खेल

GT vs CSK: धमाकेदार जीत के साथ चेन्नई की हुई विदाई, माही की सेना ने बिगाड़ा गुजरात का पूरा खेल

GT vs CSK: आईपीएल 2025 के 67वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस को 83 रनों से हराया।

Author Shubham Mishra Updated: May 25, 2025 19:13
GT vs CSK

GT vs CSK: चेन्नई सुपर किंग्स ने धमाकेदार जीत के साथ आईपीएल 2025 से विदाई ली है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में सीएसके ने टेबल टॉपर गुजरात टाइटंस को चारों खाने चित कर डाला। चेन्नई के पहले बल्लेबाजों ने रंग जमाया, तो इसके बाद इस सीजन पहली बार टीम के बॉलर्स भी विपक्षी बल्लेबाजों पर हावी नजर आए। चेन्नई से मिले 231 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात का बैटिंग ऑर्डर ताश के पत्तों की तरह बिखर गया। गुजरात की पूरी टीम सिर्फ 147 रन बनाकर सिमट गई और सीएसके ने 83 रनों की बड़ी जीत का स्वाद चखा। इस हार के साथ ही गुजरात के लिए अब टॉप टू में फिनिश करना काफी मुश्किल हो चला है।

गुजरात के बल्लेबाजों ने कटाई नाक

231 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस की शुरुआत अच्छी नहीं रही। कप्तान शुभमन गिल सिर्फ 13 रन बनाकर अंशुल कंबोज का शिकार बने। इसके बाद जोस बटलर भी सिर्फ 5 रन बनाकर चलते बने। रदरफोर्ड को कंबोज ने खाता खोलने तक का मौका नहीं दिया। शाहरुख खान ने कुछ दमदार शॉट्स लगाए, लेकिन वह 19 रन बनाकर चलते बने। साई सुदर्शन 28 गेंदों में 41 रन की दमदार पारी खेलकर रविंद्र जडेजा का शिकार बने।

---विज्ञापन---

सुदर्शन के आउट होते ही गुजरात का बैटिंग ऑर्डर ताश के पत्तों की तरह बिखर गया। राहुल तेवतिया और राशिद खान भी अंतिम ओवरों में बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके और पूरी टीम 147 रन बनाकर ढेर हो गई। गेंदबाजी में सीएसके की ओर से अंशुल कंबोज और नूर अहमद ने 3-3 विकेट चटकाए।

ब्रेविस-कॉनवे ने खेली धांसू पारी

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स को आयुष म्हात्रे और डेवोन कॉनवे ने दमदार शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 44 रन जोड़े। आयुष ने 17 गेंदों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 34 रन ठोके। नंबर तीन पर बैटिंग करने उतरी उर्विल पटेल ने भी बल्ले से रंग जमाया और 19 गेंदों में 37 रन जड़े। शिवम दुबे 8 गेंदों में 17 रन बनाकर आउट हुए। कॉनवे अच्छी लय में दिखाई दिए और उन्होंने 35 गेंदों में 52 रन ठोके।

अंतिम ओवरों में डेवाल्ड ब्रेविस ने जमकर तबाही मचाई और सिर्फ 23 गेंदों पर 57 रन की आतिशी पारी खेली। जडेजा ने 18 गेंदों में 21 रन जड़े, जिसके बूते सीएसके 20 ओवर में 5 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 230 रन लगाने में सफल रही। गेंदबाजी में गुजरात की ओर से प्रसिद्ध कृष्णा ने 2 विकेट चकाए, जबकि राशिद खान और शाहरुख की झोली में एक-एक विकेट आया।

First published on: May 25, 2025 07:13 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें