---विज्ञापन---

Champions Trophy 2025: आज खत्म होगा इंतजार, टीम इंडिया में इन 15 खिलाड़ियों को मिल सकती है जगह

Champions Trophy 2025: शनिवार को मुंबई में चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर और कप्तान रोहित शर्मा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम का स्क्वॉड के ऐलान करेंगे।

Edited By : Mohan Kumar | Updated: Jan 18, 2025 08:53
Share :
Team India

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए शनिवार को टीम इंडिया का ऐलान किया जाएगा। मुंबई में चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर और कप्तान रोहित शर्मा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए चैंपियंस ट्रॉफी और इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम के स्क्वॉड का ऐलान करेंगे। टीम इंडिया की कमान पिछले साल टी-20 वर्ल्ड कप जिताने वाले रोहित शर्मा के हाथों में होगी। आइए जानते हैं कि इस आईसीसी टूर्नामेंट के लिए किन खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है।

यशस्वी जायसवाल पर टिकी सबकी नजरें

शानदार फॉर्म में चल रहे यशस्वी जायसवाल अभी तक वनडे में डेब्यू नहीं कर पाए हैं। ऐसे में सिलेक्टर्स के सामने एक मुश्किल सवाल खड़ा हो गया है कि क्या उन्हें बैकअप ओपनर के तौर पर 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया जाना चाहिए या नहीं। रोहित के भारत की कप्तानी करने की पुष्टि होने के बाद उन्हें शुभमन गिल के साथ ओपनर के तौर पर चुना जाएगा, जिन्होंने पिछले दो सालों में वनडे में 57.36 की औसत से 1434 रन बनाए हैं।

---विज्ञापन---


यह भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: क्या जसप्रीत बुमराह को मिलेगी जगह? सिलेक्शन से पहले आया अपडेट

हालांकि, अगर यशस्वी 15 सदस्यीय टीम में जगह बनाते हैं, तो भारत को संजू सैमसन या ऋषभ पंत में से किसी एक को रिजर्व में रखना होगा। मिडिल ऑर्डर की बात करें तो विराट कोहली, श्रेयस अय्यर और केएल राहुल को शामिल किया जा सकता है। हालांकि राहुल और अय्यर में से किसी एक को ही प्लेइंग इलेवन में मौका मिलेगा, क्योंकि विकेटकीपर के तौर पर टीम में पंत नजर आ सकते हैं।

गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह की फिटनेस पर सिलेक्टर्स का अपडेट काफी अहम होने वाला है। टीम में मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह को जगह मिलना तय है, जबकि तीसरे पेसर के रूप में मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा के बीच टक्कर है।

स्पिनरों में कौन-कौन शामिल?

रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव वनडे में दो स्पिनरों के रूप में चुने गए हैं, लेकिन सिलेक्टर्स को तीसरे स्पिनर पर फैसला लेना होगा। अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर और वरुण चक्रवर्ती के बीच एकमात्र स्थान के लिए मुकाबला होगा।

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम का संभावित स्क्वॉड- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह।

यह भी पढ़ें: Champions Trophy 2025 के लिए कैसी हो सकती है टीम इंडिया, जानें मिलेगी एंट्री और किसका कटेगा पत्ता

HISTORY

Edited By

Mohan Kumar

First published on: Jan 18, 2025 08:53 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें