---विज्ञापन---

Champions Trophy 2025 के लिए कैसी हो सकती है टीम इंडिया, जानें मिलेगी एंट्री और किसका कटेगा पत्ता

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत 19 फरवरी से होगी। वहीं, भारत को पहला मैच 20 फरवरी को खेलना है।

Author Edited By : Ashutosh Singh Updated: Jan 18, 2025 06:30
India
India

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अभी तक टीम इंडिया का ऐलान नहीं किया गया है। 18 जनवरी को टीम इंडिया को ऐलान हो जाएगा। टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा के हाथों में होगी। टीम इंडिया की कोशिश के बार फिर से चैंपियंस ट्रॉफी जीतने पर होगी। आइये जानते हैं कि इस आईसीसी टूर्नामेंट के लिए किन खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है।

रोहित शर्मा के पार्टनर हो सकते हैं ये खिलाड़ी

चैंपियंस ट्रॉफी में रोहित शर्मा एक बार फिर से सलामी बल्लेबाज की भूमिका में नजर आ सकते हैं। उनका साथ शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल दे सकते हैं। गिल की हालिया फॉर्म कुछ खास नहीं रही है। वहीं, यशस्वी जायसवाल ने टी20 फॉर्मेट और टेस्ट क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया है।

---विज्ञापन---

मिडिल ऑर्डर में मिल सकती है इन खिलाड़ियों को जगह

अगर टीम के मिडिल ऑर्डर की बात करें तो विराट कोहली, श्रेयस अय्यर और केएल राहुल को शामिल किया जा सकता है। हालांकि ये भी देखना होगा कि श्रेयस अय्यर और केएल राहुल में से एक ही खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन में मौका मिलेगा। विकेटकीपर के रूप में ऋषभ पंत नजर आ सकते हैं। वहीं, दूसरे विकेट कीपर के तौर पर संजू सैमसन को शामिल किया जा सकता है।

हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा और नितीश कुमार रेड्डी का भी दावा मजबूत

टीम में ऑलराउंडर के रूप में हार्दिक पांड्या और रवींद्र जडेजा को शामिल किया जा सकता है। वही, तीसरे ऑलराउंडर के तौर पर नितीश कुमार रेड्डी को मौका मिल सकता है। गेंदबाजी विभाग में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव पर दांव खेला जा सकता है।

---विज्ञापन---

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए संभावित टीम इंडिया: रोहित शर्मा, शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, नितीश कुमार रेड्डी, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

First published on: Jan 17, 2025 10:33 PM