---विज्ञापन---

खेल

SA vs NZ: सेमीफाइनल से पहले आई बड़ी खुशखबरी, फिट हुआ मैच विनर खिलाड़ी

Champions Trophy 2025 SA vs NZ Semifinal: सेमीफाइनल से मुकाबले से पहले साउथ अफ्रीका के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। टीम का मैच विनर खिलाड़ी फिट होने के बाद मैच खेलने के लिए तैयार है।

Author Edited By : Vishal Pundir Updated: Mar 5, 2025 10:22
NZ vs SA Semifinal
NZ vs SA Semifinal

Champions Trophy 2025 SA vs NZ Semifinal: चैंपियंस ट्रॉफी का पहला सेमीफाइनल मुकाबला 4 मार्च को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दुबई में खेला गया, इस मैच को 4 विकेट से जीतकर टीम इंडिया ने फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। वहीं, आज दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच को जीतने वाली टीम का फाइनल में भारत से सामना होगा। अब सेमीफाइनल से पहले साउथ अफ्रीका टीम के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। टीम का मैच विनर खिलाड़ी फिट हो गया है। जिसकी जानकारी साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने भी दी है।

फिट हुए उप-कप्तान एडेन मार्करम

साउथ अफ्रीका टीम के उप-कप्तान एडेन मार्करम इंग्लैंड के साथ खेले गए आखिरी लीग मैच में इंजर्ड हो गए थे, उनको हैमस्ट्रिंग में चोट लग गई थी। जिसके बाद उम्मीद लगाई जा रही थी कि वे न्यूजीलैंड के साथ होने वाले सेमीफाइनल मुकाबले से बाहर हो सकते हैं, लेकिन मार्करम पूरी तरह से फिट हो गए हैं।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- CT 2025: गौतम गंभीर ने खोला राज, क्यों पंत की जगह केएल राहुल है टीम की पहली पसंद?

साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने एडेन मार्करम की फिटनेस पर अपडेट हुए कहा ‘एडेन मार्करम ने अपना फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है और वह बुधवार को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले सेमीफाइनल के लिए चयन के लिए उपलब्ध हैं।’

क्या कप्तान टेम्बा बावुमा की होगी वापसी?

इंग्लैंड के साथ खेले गए आखिरी लीग मैच साउथ अफ्रीका टीम के कप्तान टेम्बा बावुमा चोट के चलते खेल नहीं पाए थे। उनकी जगह एडेन मार्करम को कप्तानी करते हुए देखा गया था। टेम्बा बीमार होने के चलते इंग्लैंड के खिलाफ खेल नहीं पाए थे। इसके बाद मार्करम भी चोटिल होने के चलते मैदान से बाहर चले गए थे फिर हेनरिक क्लासेन को कप्तानी करते हुए देखा गया था। अब न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में बावुमा के खेलने की उम्मीद जताई जा रही है लेकिन उनके खेलने को लेकर अभी तक साउथ अफ्रीका क्रिकेट की तरफ से कोई ताजा अपडेट सामने नहीं आया है।

ये भी पढ़ें:- CT 2025: सेमीफाइनल में करिश्माई पारी खेलने के बाद विराट ने जीता दिल, ‘रुंआसे’ स्टीव स्मिथ को दी ‘जादू की झप्पी’

First published on: Mar 05, 2025 10:22 AM

संबंधित खबरें