Champions Trophy 2025: न्यूजीलैंड को लीग स्टेज के आखिरी मुकाबले में हराकर टीम इंडिया ने पॉइंट्स टेबल में टॉप कर लिया है। इस मुकाबले के खत्म होने के साथ ही आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल मुकाबले भी पूरी तरह से साफ हो गया है। टीम इंडिया 4 मार्च को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया का सामना करने वाली है। वहीं न्यूजीलैंड की टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लाहौर में खेलती हुई नजर आएगी।
The stage is set for the last 4️⃣ to compete for the 🏆 next!
---विज्ञापन---🇮🇳 🆚 🇦🇺
🇿🇦 🆚 🇳🇿#ChampionsTrophy | ✍️: https://t.co/qd9rXYANc6 pic.twitter.com/Xke135eBef— ICC (@ICC) March 2, 2025
---विज्ञापन---
ऑस्ट्रेलिया से बदला लेने उतरेगी टीम इंडिया
टीम इंडिया ने अपने तीनों मुकाबले जीतकर ग्रुए ए को टॉप किया है। वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम ग्रुप बी में नंबर 2 पर रही थी। जिसके कारण ही इन दोनों टीमों का सामना पहले सेमीफाइनल में होने वाला है। यह मुकाबला 4 मार्च को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी वनडे मैच 19 नवंबर 2023 को खेला था।
वनडे विश्व कप के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को बुरी तरह से हराया था। अब रोहित की सेना 4 मार्च को ऑस्ट्रेलिया से बदला लेने के लिए उतरेगी। ऑस्ट्रेलिया की टीम फिलहाल अहम खिलाड़ियों को मिस कर रही है। वहीं टीम इंडिया अपने शानदार फॉर्म को आगे भी जारी रखने का पूरा प्रयास करेगी। ऑस्ट्रेलिया की टीम में कई नए चेहरे नजर आ रहे हैं।
CHAMPIONS TROPHY SEMI-FINAL 2025:
India vs Australia on Tuesday.
New Zealand vs South Africa on Wednesday. pic.twitter.com/IrXUhiQrFL
— Johns. (@CricCrazyJohns) March 2, 2025
लाहौर में दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेगी न्यूजीलैंड
भारतीय टीम के खिलाफ 44 रनों से हारने के बाद न्यूजीलैंड की टीम अब सेमीफाइनल मुकाबला खेलने के लिए लाहौर जाएगी। जहां पर दक्षिण अफ्रीका की टीम से न्यूजीलैंड का सामना होगा। यह मुकाबला लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में 5 मार्च को खेला जाएगा। अगर टीम इंडिया अपना सेमीफाइनल मुकाबला जीत जाती है, तो इस मुकाबले की विजेता टीम को दोबारा दुबई में फाइनल खेलने के लिए जाना होगा।
ये भी पढ़ें: IND vs NZ: केन विलियमसन की इस गलती के कारण हारी न्यूजीलैंड, वरुण चक्रवर्ती बने जीत के हीरो