---विज्ञापन---

खेल

CT 2025: पॉइंट्स टेबल में उथल-पुथल, टॉप पर पहुंची टीम इंडिया, पाकिस्तान का हाल बेहाल

CT 2025 Points Table: भारत ने पाकिस्तान को हराकर सेमीफाइनल में जगह लगभग पक्की कर ली है। भारत की जीत के बाद पॉइंट्स टेबल में बदलाव देखने को मिला है।

Author Edited By : Mohan Kumar Updated: Feb 24, 2025 08:43
Virat Kohli

Champions Trophy Points Table: आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया ने रविवार को दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली के शानदार शतक के दम पर दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में पाकिस्तान को छह विकेट से पीट दिया। भारत को 242 रनों का टारगेट मिला था, जिसे टीम ने चार विकेट खोकर हासिल कर लिया। इस जीत से भारत ग्रुप ए के पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गया है। टीम ने लगातार दो जीत दर्ज की हैं और सेमीफाइनल में भी अपनी जगह पक्की कर ली है। दूसरी ओर, पाकिस्तान अपने दोनों मैच हार चुका है और अब वह मुश्किल स्थिति में है।

ग्रुप A

टीम मैच जीते हारे पॉइंट्स नेट रन रेट
भारत 2 2 0 4 +0.647
न्यूज़ीलैंड 1 1 0 2 +1.200
बांग्लादेश 1 0 1 0 -0.408
पाकिस्तान 2 0 2 0 -1.087

ग्रुप B

टीम मैच जीते हारे पॉइंट्स नेट रन रेट
दक्षिण अफ्रीका 1 1 0 2 +2.140
ऑस्ट्रेलिया 1 1 0 2 +0.475
इंग्लैंड 1 0 1 0 -0.475
अफगानिस्तान 1 0 1 0 -2.140

यह भी पढ़ें: IND vs PAK: विराट कोहली का शतक रोकने के लिए पाकिस्तान ने लगा दी जान, रिजवान-शाहीन ने की ऐसी हरकत!

---विज्ञापन---

विराट कोहली ने बनाया शानदार शतक

242 रन के स्कोर का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने रोहित शर्मा का विकेट जल्द ही गंवा दिया था। इसके बाद विराट ने शुभमन गिल ने साथ मिलकर पारी को संभाला। दोनों ने अर्धशतकीय साझेदारी की। इस दौरान गिल 46 रन बनाकर आउट हो गए। उनके आउट होने के बाद विराट को श्रेयस का साथ मिला। दोनों ने शतकीय साझेदारी की। अय्यर 56 रन बनाकर आउट हो गए थे।

इसके बाद विराट ने टीम इंडिया को जीत दिलाने की जिम्मेदारी खुद ली और शानदार शतक ठोका। उन्होने चौका लगाकर शतक बनाया और टीम इंडिया को जीत दिलाई। उन्होंने 111 गेंदों में 100 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 7 चौके लगाए। ये वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में उनका 51वां शतक था। वहीं, पाकिस्तान के खिलाफ यह उनका चौथा शतक है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: भारत से हार के बाद भी सेमीफाइनल में पहुंच सकता है पाकिस्तान, जानें क्या बन रहे हैं समीकरण

 

HISTORY

Edited By

Mohan Kumar

First published on: Feb 24, 2025 08:21 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें