5 Boxers Famous For Knockout : बॉक्सिंग एक ऐसा खेल है जो शारीरिक ताकत के साथ-साथ दिमाग की मांग भी करता है। इस खेल को देखने वाले लोगों को जिस चीज का हमेशा इंतजार रहता है वह है नॉकआउट। बॉक्सिंग के इतिहास में नॉकआउट हुए हैं जिनमें बॉक्सर ने अपने प्रतिद्वंद्वी को ऐसा पंच जड़ा कि वह फिर खड़ा नहीं हो पाया। आज हम आपको बताने जा रहे हैं बॉक्सिंग की दुनिया के 5 सबसे खतरनाक फाइटर्स के बारे में जिनके नॉकआउट्स का कोई जवाब नहीं है।
Mike Tyson
बॉक्सिंग की बात हो और माइक टायसन का नाम जुबान पर न आए ऐसा हो ही नहीं सकता। ‘आयरन’ माइक टायसन के नाम से मशहूर यह बॉक्सर बॉक्सिंग इतिहास के सबसे शानदार नॉकआउट आर्टिस्ट्स की लिस्ट में सबसे ऊपर है। 1980 और 1990 के दशक में माइक टायसन पूरी दुनिया में सबसे बड़े बॉक्सिंग स्टार हुआ करते थे। आज भी यूट्यूब और अन्य वीडियो स्ट्रीमिंग वेबसाइट्स पर उनके नॉकआउट वीडियोज खूब देखे जाते हैं। 27 में से 25 मुकाबलों में जीत ऑपोनेंट को नॉकआउट करने वाले टायसन 21 साल की उम्र में सबसे युवा हैवीवेट चैंपियन बन गए थे।
Mike Tyson, KO en 8 secondes pic.twitter.com/lJ8J1qVWUU
— Historic Idiots (@HistoricIdiots) May 2, 2024
---विज्ञापन---
George Foreman
सबसे शानदार नॉकआउट बॉक्सर्स की लिस्ट जॉर्ज फोरमैन के नाम के बिना पूरी नहीं हो सकती। अमेरिका के टेक्सास से आने वाले इस बॉक्सर ने करीब 3 दशक तक बॉक्सिंग की दुनिया में तहलका मचाए रखा था। बेहद ताकतवर बिग जॉर्ज फोरमैन ने कई बड़े बॉक्सर्स को धूल चटाई थी। फोरमैन ने अपने प्रोफेशनल करियर में 76 मुकाबलों में जीत हासिल की थी। इनमें से 68 में उन्होंने अपने ऑपोनेंट को नॉकआउट किया था। यह आंकड़ा ही इस बात को साबित करने के लिए पर्याप्त है कि क्यों जॉर्ज फोरमैन को सबसे शानदार नॉकआउट आर्टिस्ट्स में शामिल किया जाता है।
How Strong Is Your Will Power? – MARS
George Foreman won the world heavyweight boxing title at age 24
He took a long break.
Came back after a decade, worked hard, and won the heavyweight title again at 45.
He became the oldest to win the world heavyweight boxing championship… pic.twitter.com/zrPXmZvjzh
— AK33 Ashwin (@AK33Astrology) May 4, 2024
Jack Dempsey
जैक डेम्प्सी न केवल सबसे महान नॉकआउट आर्टिस्ट्स में से एक हैं बल्कि सबसे टफ बॉक्सर्स में भी उनका नाम शामिल किया जाता है। बॉक्सिंग की दुनिया का यह दिग्गज इस खेल के सबसे पहले सुपरस्टार्स में से एक था। जैक सात साल तक बॉक्सिंग चैंपियन रहे थे। उन्हें अपने हिंसक स्टाइल और ताकत के लिए जाना जाता था। वह अपने ऑपोनेंट को केवल मारते नहीं थे बल्कि उसे सबमिशन करने के लिए मजबूर कर देते थे। जैक डेम्प्सी 2 दशक तक सबसे खतरनाक बॉक्सर कहा गया जब सभी उनसे डरते थे। उन्होंने 64 जीते मुकाबलों में से 53 को नॉकआउट कर जीता था।
World champ Jack Dempsey decks Luis Firpo at the Polo Grounds in 1923, one of seven knockdowns Jack scored in round one before Firpo sent Jack through the ropes. Dempsey recovered and won the brief but thrilling brawl by 2nd round knockout. #Heavyweight #History #Boxing pic.twitter.com/dWZL5OyyLy
— Heavyweight History (@HVYWeightHeroes) May 7, 2024
Deontay Wilder
मॉडर्न बॉक्सिंग में डोंटे वाइल्डर का नाम सबसे शानदार नॉकआउट फाइटर्स में शामिल किया जाता है। वाइल्डर को उनके बेहद पावरफुर राइट हैंड के लिए जाना जाता है जिसने उनके लगभग सभी प्रतिद्वंद्वियों को जमीन सूंघने पर मजबूर कर दिया। उनके राइट हैंड पंच को रीसेट बटन भी कहा जाता है। कहते हैं कि फाइट के दौरान वाइल्डर की स्थिति कितनी भी खराब क्यों न हो गई हो वह अपने राइट हैंड से मामला रीसेट कर सकते हैं और फाइट खत्म कर सकते हैं। बता दें कि वाइल्डर ने 43 मुकाबलों में जीत हासिल की है और इनमें से 42 में से जीत नॉकआउट के जरिए मिली है।
Deontay Wilder really the first dude to euro step in a boxing ring 😂 pic.twitter.com/tb9LVKcAkX
— Source of Boxing (@Sourceofboxing) May 9, 2024
Rocky Marciano
बॉक्सिंग की दुनिया में सर्वकालिक महान हस्तियों में शामिल रॉकी मार्सियानो का नाम कोई बॉक्सिंग फैन नहीं भूल सकता। अपने आठ साल के करियर में इस स्पोर्ट को मार्सियानो ने जिस तरह से डॉमिनेट किया वैसे कोई और बॉक्सर नहीं कर पाया। रॉकी जब इस खेल में थे तब से समय को बॉक्सिंग का स्वर्णिम काल कहा जाता है। मार्सियानो ने अपने प्रोफेशनल बॉक्सिंग करियर में एक भी मुकाबला नहीं हारा। उन्होंने 49-0 के रिकॉर्ड के साथ अपना करियर समाप्त किया था। इनमें से 43 में उन्होंने ऑपोनेंट को नॉकआउट किया था। अपने परफेक्शन के लिए रॉकी काफी पॉपुलर थे।
Rocky Marciano At 5’10 and with the smallest reach of any heavyweight champion, Marciano wouldn’t even make the Cruiserweight limit today. Despite his natural disadvantages & starting the sport late at 23, he still carved out one of the most legendary & iconic careers in history.… pic.twitter.com/yKAVP3Ar7y
— WarDaddy (@SonsOfChesty) May 5, 2024
ये भी पढ़ें: माइक टायसन रिंग में उतरने को बेकरार, 30 साल छोटे बॉक्सर को दी खुली चुनौती
ये भी पढ़ें: लियोनल मेसी के नैपकिन की ऑक्शन शुरू, करोड़ों की कीमत लगने का है अनुमान
ये भी पढ़ें: अगले IPL में रोहित शर्मा को अगले सीजन KKR में देखना चाहते हैं वसीम अकरम