---विज्ञापन---

Border Gavaskar Trophy: पहली बार होंगे 5 मुकाबले, कंगारुओं को उनके घर पर हराना आसान नहीं; जानें आंकड़े

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट ने मंगलवार को अपने आगामी महिला व पुरुष क्रिकेट टीम का शेड्यूल को जारी किया। इसके साथ ही भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का भी ऐलान हो गया है।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Mar 26, 2024 14:34
Share :
Border Gavaskar Trophy
Border Gavaskar Trophy इमेज क्रेडिट- सोशल मीडिया

Border Gavaskar Trophy 2024-2025: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड ने मंगलवार को 2024-25 का समर शेड्यूल जारी किया। कंगारू मेंस टीम इस साल के अंत में पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज-टी20 सीरीज और भारत के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेलेगी। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT) के इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है जब भारत और ऑस्ट्रेलिया 5 टेस्ट मैच खेलेंगे। इससे पहले तक दोनों टीमों के बीच अमूमन BGT में 4 मुकाबले खेले जाते थे।

नवंबर में ऑस्ट्रेलिया जाएगी भारतीय टीम

सीरीज के लिए भारतीय टीम नबंवर में ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी। BGT 2024-2025 का पहला टेस्ट 22 से 26 नबंवर के बीच पर्थ में खेला जाएगा। सीरीज का दूसरा मैच 6 से 10 दिसंबर के बीच एडिलेड में होगा। यह मुकाबला डे-नाइट मैच होगा। टूर्नामेंट के तीसरे मैच में दोनों टीमें ब्रिसबेन में टकराएंगी। यह मैच 14 से 18 दिसंबर के बीच होगा। सीरीज का चौथा टेस्ट 26 से 30 दिसंबर के बीच मेलबर्न में खेला जाएगा। साथ ही BGT का आखिरी टेस्ट 3 से 7 जनवरी के बीच सिडनी में खेला जाएगा।

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-2025 शेड्यूल

पहला टेस्ट: 22-26 नबंवर, पर्थ
दूसरा टेस्ट: 6-10 दिसंबर, एडिलेट (डे-नाइट)
तीसरा टेस्ट: 14-18 दिसंबर, ब्रिसबेन (गाबा)
चौथा टेस्ट: 26-30 दिसंबर, मेलबर्न
पांचवा टेस्ट: 3-7 जनवरी, सिडनी

कंगारुओं को उनके घर पर हराना आसान नहीं

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक 16 बार बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेली गई हैं। इसमें से 10 बार टीम इंडिया ने बाजी मारी है और कंगारू टीम ने 5 बार ट्रॉफी जीती है। 2003-04 में खेली गई ट्रॉफी 1-1 से ड्रॉ हुई थी। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम अब तक 7 बार ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर गई है। इस दौरान 4 बार कंगारू टीम ने जीत दर्ज की है और 2 बार भारत को जीत मिली है। 1 सीरीज ड्रॉ भी रही है। ऐसे में कंगारुओं को उनके घर में हराना भारतीय टीम के लिए आसान नहीं रहने वाला है। हालांकि, अच्छी बात यह है कि ऑस्ट्रेलिया में खेली गईं पिछली 2 BGT सीरीज (2018/19, 2020/21) में भारत को जीत मिली है। वहीं BGT 2022/23 भारत में खेली गई थी और भारत ने इसे 2-1 से जीता था।

पिछली 5 BGT ट्रॉफी

2014/15: ऑस्ट्रेलिया जीता (2-0)- ऑस्ट्रेलिया में
2016/17: इंडिया जीता (2-1)- इंडिया में
2018/19: इंडिया जीता (2-1)- ऑस्ट्रेलिया में
2020/21: इंडिया जीता (2-1)- ऑस्ट्रेलिया में
2022/23: इंडिया जीता (2-1)- इंडिया में

ये भी पढ़ें: T20 World Cup 2024: रोहित शर्मा की सभी 10 IPL टीम पर नजर, ऐसे तैयार होगा टीम इंडिया का वर्ल्ड कप स्क्वाड

ये भी पढ़ें: CSK vs GT Playing 11: विजेता कप्तानों के बीच जंग, क्या होगी दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

First published on: Mar 26, 2024 01:54 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें