Indian Cricket Team: टीम इंडिया को एक से बढ़कर एक बेहतरीन खिलाड़ी मिले हैं। कुछ खिलाड़ियों ने अपने करियर के शुरुआती दिनों में धमाल मचाया था, वहीं एक या दो सीरीज में खराब प्रदर्शन रहने के बाद कुछ खिलाड़ियों की टीम से ऐसे छुट्टी हुई कि उनको आज तक टीम में जगह नहीं मिली। ऐसे ही एक खिलाड़ी की आज हम बात करने वाले हैं जिसनें टीम इंडिया के लिए लंबे समय तक क्रिकेट खेला।
पूर्व कप्तान एमएस धोनी की कप्तानी में इस खिलाड़ी ने अपना डेब्यू किया था। एक समय ये खिलाड़ी टीम इंडिया की जान होता था, लेकिन अब सेलेक्टर्स ने इस खिलाड़ी से अपना मुंह फेर लिया है। क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट से इस खिलाड़ी को नजरअंदाज किया जा रहा है।
भुवनेश्वर कुमार का करियर खत्म!
एक समय टीम इंडिया की गेंदबाजी की जान कहे जाने वाले तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार लंबे समय से इंटरनेशनल क्रिकेट से बाहर चल रहे हैं। इस खिलाड़ी को लगातार नजरअंदाज किया जा रहा है। भुवनेश्वर कुमार को वनडे, टेस्ट और टी20 तीनों टीमों से ड्रॉप किया जा चुका है।
On his given day , Bhuvneswar kumar was almost unplayable 🏏
---विज्ञापन---Had the ability to move the ball both ways but his inswingers were a class, apart 👏 #Cricket #INDvsSA #IPL #TestCricket#T20Cricket pic.twitter.com/vrXelTv8xq
— Achilles (@Searching4ligh1) December 27, 2023
ये भी पढ़ें:- IND vs NZ: तीसरे टेस्ट से हो सकती है ऋषभ पंत की छुट्टी, कौन करेगा रिप्लेस?
कई साल से इस खिलाड़ी को किसी भी फॉर्मेट में टीम इंडिया के लिए खेलने का मौका नहीं मिल पा रहा है। भुवनेश्वर कुमार ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच साल 2022 में खेला था। इसके अलावा भुवनेश्वर ने अपना आखिरी टेस्ट मैच 6 साल पहले खेला था। साल 2018 में भुवी ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच खेला था।
Bhuvneshwar Kumar has been a star for India for a decade. A crowd favourite, most maiden overs in T20is by a bowler from full members, most dot balls, under 7 economy, almost 300 international wickets.
A very happy birthday to Bhuvi! pic.twitter.com/OOq16tj1rl
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) February 5, 2023
चटका चुके हैं 294 विकेट
भुवनेश्वर ने टीम इंडिया के लिए 121 वनडे, 21 टेस्ट और 87 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। 21 टेस्ट मैचों में गेंदबाजी करते हुए भुवनेश्वर ने 63 विकेट चटकाए थे। इसके अलावा 121 वनडे मैचों में भुवी के नाम 141 विकेट दर्ज हैं, तो वहीं 87 टी20 मैचों में उन्होंने 90 विकेट हासिल किए हैं। इसके अलावा आईपीएल में भुवनेशनवर ने 176 मैच खेले हैं। जिसमें उनके नाम 181 विकेट दर्ज हैं। भले ही लंबे समय से भुवनेश्वर को इंटरनेशनल क्रिकेट में खेलने का मौका न मिल रहा हो लेकिन ये खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में लगातार खेलता आ रहा है।
ये भी पढ़ें:- AUS vs PAK : ऑस्ट्रेलिया टीम का हुआ ऐलान, धाकड़ खिलाड़ियों की हुई वापसी