---विज्ञापन---

खेल

खिलाड़ियों के Central Contract को लेकर BCCI ने लिया अहम फैसला, हाई लेवल मीटिंग की बदल गई तारीख

बीसीसीआई की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट को लेकर काफी चर्चा हो रही थी। इस बारे में 29 मार्च को गुवाहाटी में बीसीसीआई अधिकारियों की एक मीटिंग होनी थी, लेकिन ताज़ा रिपोर्ट के मुताबिक यह बैठक फिलहाल टाल दी गई है।

Author Edited By : Ashutosh Singh Updated: Mar 29, 2025 15:51

BCCI: बीसीसीआई की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट को लेकर काफी चर्चा हो रही थी। इस बारे में 29 मार्च को गुवाहाटी में बीसीसीआई अधिकारियों की एक मीटिंग होनी थी, लेकिन ताज़ा रिपोर्ट के मुताबिक यह बैठक फिलहाल टाल दी गई है। इस मीटिंग में भारतीय क्रिकेट टीम के भविष्य को लेकर चर्चा होने की संभावना थी। फिलहाल, बैठक की नई तारीख को लेकर कोई जानकारी नहीं मिली है।

इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक, बीसीसीआई के अधिकारी सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट को लेकर गौतम गंभीर और अजीत अगरकर से मिलने वाले थे। इस बैठक में टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान को लेकर भी चर्चा होने की उम्मीद थी। फिलहाल टेस्ट टीम के कप्तान रोहित शर्मा हैं। रिपोर्ट के अनुसार, विराट कोहली, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की A+ कैटेगरी में बने रहेंगे। हालांकि, रोहित शर्मा के टेस्ट करियर पर खतरा मंडरा रहा है।

---विज्ञापन---

विराट के भविष्य को लेकर भी होनी थी चर्चा

विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में अपने भविष्य को लेकर चयनकर्ताओं से बात की थी। इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज उनके लिए बहुत अहम मानी जा रही है, क्योंकि इसमें उनका प्रदर्शन ही उनके आगे के करियर की दिशा तय करेगा। साथ ही यह भी उम्मीद है कि श्रेयस अय्यर की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में वापसी हो सकती है। उन्हें पिछले साल घरेलू क्रिकेट ना खेलने की वजह से सूची से बाहर कर दिया गया था।’

 

---विज्ञापन---

क्या धोनी का नंबर नौ पर बैटिंग करना RCB के खिलाफ टीम की हार की वजह बना?

View Results

इंग्लैंड दौरे के लिए खिलाड़ियों पर भी होनी थी बात

आईपीएल 2025 खत्म होने के कुछ हफ्ते बाद भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड दौरे पर जाएगी, जहां उसे पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। बीसीसीआई की बैठक में सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट के साथ-साथ इंग्लैंड दौरे के लिए चुने जाने वाले खिलाड़ियों पर भी चर्चा हो सकती है।

HISTORY

Edited By

Ashutosh Singh

First published on: Mar 29, 2025 03:38 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें