---विज्ञापन---

खेल

श्रेयस अय्यर ने क्यों लिया रेड बॉल क्रिकेट से ब्रेक? BCCI ने दिया बड़ा अपडेट

BCCI Updates On Shreyas Iyer: इंडिया ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच खेली जा रही अनऑफिशियल टेस्ट सीरीज के पहले मैच के बाद श्रेयस अय्यर ने रेड बॉल क्रिकेट से अचानक ब्रेक लेने का फैसला किया था, जिसकी सूचना अय्यर ने बीसीसीआई को दी। हालांकि श्रेयस ने ब्रेक क्यों लिया था इसकी वजह सामने नहीं आई थी, लेकिन अब इसको लेकर बीसीसीआई ने बड़ा अपडेट दिया है। अय्यर अब 6 महीने तक रेड बॉल क्रिकेट से दूर रहने वाले हैं।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Vishal Pundir Updated: Sep 25, 2025 12:36
shreyas iyer
shreyas iyer

BCCI Updates On Shreyas Iyer: टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी श्रेयस अय्यर इन दिनों कमाल की फॉर्म में चल रहे हैं, हालांकि उनको एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया में शामिल नहीं किया गया था। इसके बाद अय्यर को इंडिया ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच खेली जा रही रेड बॉल सीरीज के लिए कप्तान बनाया गया था, लेकिन पहले मैच के बाद ही अय्यर ने रेड बॉल क्रिकेट से ब्रेक लेने का फैसला किया था। हालांकि किसी को नहीं पता था कि आखिर श्रेयस ने रेड बॉल क्रिकेट से ब्रेक क्यों लिया है? वहीं अब इसको लेकर भारतीय क्रिकेट काउंसिल (बीसीसीआई) ने बड़ा अपडेट दिया है।

श्रेयस अय्यर ने क्यों लिया ब्रेक?

बीसीसीआई ने आज ऑस्ट्रेलिया ए के साथ होने वाली वनडे सीरीज के लिए इंडिया ए और रेस्ट ऑफ इंडिया टीम का ऐलान किया है। श्रेयस अय्यर को ऑस्ट्रेलिया ए के साथ होने वाली वनडे सीरीज के लिए इंडिया ए टीम का कप्तान चुना गया है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:-BCCI ने किया कई टीमों का ऐलान, श्रेयस अय्यर को इस सीरीज के लिए मिली कप्तानी

वहीं श्रेयस अय्यर के रेड बॉल क्रिकेट से ब्रेक लेने को लेकर अपडेट देते हुए बीसीसीआई ने कहा श्रेयस अय्यर ने रेड बॉल क्रिकेट से 6 महीने के ब्रेक की सूचना दी है, ब्रिटेन में अय्यर ने पीठ की सर्जरी करवाई थी उसके बाद उन्होंने मैदान पर वापसी भी की थी, लेकिन अब फिर से उनको बार-बार पीठ में ऐठन की समस्या का सामना करना पड़ा रहा है।

आगे कहा गया कि इसको देखते हुए अय्यर अब अपनी फिटनेस पर काम करना चाहते हैं, जिसके लिए उनके ईरानी कप को लेकर चयन पर विचार नहीं किया गया। इस समस्या के चलते ही अय्यर ऑस्ट्रेलिया ए के साथ खेले जा रहे दूसरे अनऑफिशियल टेस्ट मैच में नहीं खेल रहे हैं इसी कारण उनकी जगह इस मैच में विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल इंडिया ए की कप्तानी कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें:-रोहित शर्मा ने किया कमबैक का ऐलान, ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले घटाया 10 किलो वजन

First published on: Sep 25, 2025 12:36 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.