---विज्ञापन---

खेल

Women’s World Cup Final: वर्ल्ड चैंपियन बनते ही होगी पैसों की बारिश! महिला टीम को BCCI दे सकता है इतने करोड़ का इनाम

Women's World Cup Final: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच रविवार को महिला वर्ल्ड कप 2025 का फाइनल मुकाबला नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा. अगर हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम इंडिया साउथ अफ्रीका को हराकर वर्ल्ड चैंपियन बनती है, तो BCCI अपनी तिजोरी लुटाने के लिए पूरी तरह तैयार है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Sanjeet Updated: Nov 2, 2025 10:57
Women's World Cup 2025 Final, IND W vs SA W
Women's World Cup 2025 Final, IND W vs SA W

Women’s World Cup 2025 Final, IND W vs SA W: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2025 के सेमीफाइनल में 7 बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. अब भारतीय टीम रविवार, 2 नवंबर को फाइनल में साउथ अफ्रीका से भिड़ेगी. दोनों ही टीमें पहली बार वर्ल्ड कप ट्रॉफी जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. अगर हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम इंडिया साउथ अफ्रीका को हराकर वर्ल्ड चैंपियन बनती है, तो BCCI अपनी तिजोरी लुटाने के लिए पूरी तरह तैयार है. वर्ल्ड कप जीतने पर बीसीसीआई महिला टीम को करोड़ों के इनाम से सम्मानित कर सकता है.

वर्ल्ड कप जीतने पर महिला टीम पर होगी पैसों की बारिश!

भारतीय महिला टीम ने वर्ल्ड कप 2025 में अब तक शानदार प्रदर्शन किया है और अब इतिहास रचने से सिर्फ एक कदम दूर है. टीम इंडिया पहली बार वर्ल्ड कप खिताब अपने नाम कर 52 साल के लंबे इंतजार को खत्म करना चाहेगी. वहीं, ऐसा माना जा रहा है कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के पूर्व सचिव और वर्तमान में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के चेयरमैन जय शाह की ‘समान वेतन’ नीति से प्रेरित होकर शीर्ष अधिकारी महिला टीम को भी उतनी ही प्राइज मनी देने पर विचार कर रहे हैं, जो पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मेंस टीम को मिली थी.

---विज्ञापन---

भारतीय मेंस टीम ने टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में साउथ अफ्रीका को हराकर खिताब जीता था, जिसके बाद खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए कुल 125 करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि दी गई थी. यानी अब महिला टीम को भी वर्ल्ड कप जीतने पर पूरे 125 करोड़ रुपये की प्राइज मनी मिल सकती है.

ये भी पढ़ें- सड़क हादसे में पूर्व भारतीय क्रिकेटर की मौत, देश के लिए अंडर 19 वर्ल्ड कप में की थी शिरकत, सदमे में क्रिकेट जगत

भारत-साउथ अफ्रीका के बीच फाइनल में होगी कांटे की टक्कर

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच महिला वर्ल्ड कप 2025 का फाइनल रविवार को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा. मैच में भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे से खेला जाएगा, जबकि 2.30 बजे टॉस होगा. सेमीफाइनल में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराकर और साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड को 125 रनों से रौंदकर फाइनल का टिकट कटाया है. दोनों टीमों के बीच फाइनल में कांटे की टक्कर होने की उम्मीद है.

लीग स्टेज में भारतीय टीम का प्रदर्शन उतार-चढ़ाव वाला रहा, जबकि अफ्रीकी टीम शानदार फॉर्म में नजर आई. प्रोटियाज टीम ने 7 में से सिर्फ 2 मैच हारी. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच लीग मैच में भी कड़ा मुकाबला हुआ था. उस वक्त लग रहा था कि भारत जीत जाएगा, लेकिन नादिने डी क्लेर्क की धमाकेदार नाबाद 84 रन की पारी ने अफ्रीका को तीन विकेट से जीत दिला दी थी.

ये भी पढ़ें- IND W vs SA W: पहला Womens World Cup जीतने के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया, ऐसी हो सकती है प्लेइंग 11

First published on: Nov 02, 2025 10:14 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.