Mithun Manhas New BCCI President: दिल्ली के पूर्व कप्तान मिथुन मन्हास BCCI के नए प्रेसिडेंट बन गए है. AGM बैठक का आयोजन मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मौजूद BCCI के हेडक्वार्टर्स में हुआ था. मिथुन को सबसे बड़ा पद मिल गया है. इसके अलावा राजीव शुक्ला और देवजीत सैकिया अपने-अपने पद पर दोबारा चुने जा चुके हैं. इसी बीच एक नया ट्रेजरर भी मिल गया है. बोर्ड ऑफ कंट्रोल फॉर क्रिकेट इन इंडिया को कुछ नए चेहरे मिल चुके हैं. मिथुन अब BCCI के नए बॉस बन चुके हैं और उनपर भारतीय क्रिकेट की व्यवस्था संभालने की जिम्मेदारी होगी.
बीसीसीआई के प्रेसिडेंट बने मिथुन मन्हास
BCCI की मुंबई में मीटिंग हुई, जहां मिथुन मन्हास को प्रेसिडेंट पद के लिए चुना गया. इसी बीच देवजीत साकिया अपने सेक्रेटरी के पद पर बने रहे, वहीं राजीव शुक्ला को दोबारा वाइस प्रेसिडेंट बनाया गया है. प्रभजीत सिंह भाटिया पहले कोषाध्यक्ष थे और अब उन्हें BCCI का संयुक्त सचिव बना दिया गया है. रघुराम भट्ट को BCCI का कोषाध्यक्ष चुना गया है और जयदेव शाह को अपेक्स काउंसिल में मेंबर का पद मिला है. अरुण धूमल और एम. खैरुल जमाल मजूमदार को गवर्निंग काउंसिल के सदस्य के रूप में चुना है. BCCI अब अपनी इस नई टीम के साथ क्रिकेट से सभी चीजों को संभालेंगे और अहम फैसले लेंगे.
A momentous occasion to celebrate!
— Dr Jitendra Singh (@DrJitendraSingh) September 28, 2025
Mithun Manhas has been officially declared as the new President of the ‘Board of Control for Cricket in India’ #BCCI.
What a providential Sunday for the erstwhile district of Doda, one of the remotest parts of Jammu & Kashmir, which incidentally… pic.twitter.com/I6PpEMtH2T
ये भी पढ़ें:- IND vs PAK, Final मैच के लिए जारी हुए नए नियम-कानून, ये गलतियां पड़ेंगी भारी, मिलेगी कड़ी सजा
तीन साल तक BCCI प्रेसिडेंट रहेंगे मन्हास
मिथुन मन्हास को अध्यक्ष पद के लिए चुना गया है और वो जल्द ही इस पोजीशन पर नजर आएंगे. वो अगले तीन सालों तक BCCI के सबसे अहम पद पर नजर आएंगे. उन्हें घरेलू क्रिकेट का काफी अनुभव है और वो IPL भी खेल चुके हैं. उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स, डेक्कन चार्जर्स और पुणे वॉरियर्स इंडिया के लिए इंडियन प्रीमियर लीग में जलवा बिखेरा है. उन्होंने पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस जैसी IPL टीमों के साथ भी कोच के रूप में काम किया हुआ है. इसके पहले उन्होंने जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन में भी बड़ा किरदार निभाया है और अब वो इस अनुभव का उपयोग BCCI प्रेसिडेंट के रूप में करेंगे.
ये भी पढ़ें:- IND vs PAK: फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ संजू सैमसन रचेंगे इतिहास! धोनी-पंत को पीछे छोड़ने का सुनहरा मौका