---विज्ञापन---

खेल

BCCI को मिला नया ‘बॉस’, मिथुन मन्हास ने ली रॉजर बिन्नी की जगह, राजीव शुक्ला संभालेंगे ये पद

BCCI New President Announced: बोर्ड ऑफ कंट्रोल फॉर क्रिकेट इन इंडिया की AGM बैठक देखने को मिली थी. इसी बीच मिथुन मन्हास को नया प्रेसिडेंट बना दिया गया है. वो अब BCCI में अहम जिम्मेदारी निभाने वाले हैं. राजीव शुक्ला अपने पद पर बने रहे और देवजीत सैकिया सचिव रहेंगे. तीन साल तक मिथुन BCCI के अध्यक्ष के रूप में काम करते हुए नजर आएंगे.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Ujjaval Palanpure Updated: Sep 28, 2025 14:39
Mithun Manhas BCCI President
मिथुन मन्हास बने BCCI प्रेसिडेंट

Mithun Manhas New BCCI President: दिल्ली के पूर्व कप्तान मिथुन मन्हास BCCI के नए प्रेसिडेंट बन गए है. AGM बैठक का आयोजन मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मौजूद BCCI के हेडक्वार्टर्स में हुआ था. मिथुन को सबसे बड़ा पद मिल गया है. इसके अलावा राजीव शुक्ला और देवजीत सैकिया अपने-अपने पद पर दोबारा चुने जा चुके हैं. इसी बीच एक नया ट्रेजरर भी मिल गया है. बोर्ड ऑफ कंट्रोल फॉर क्रिकेट इन इंडिया को कुछ नए चेहरे मिल चुके हैं. मिथुन अब BCCI के नए बॉस बन चुके हैं और उनपर भारतीय क्रिकेट की व्यवस्था संभालने की जिम्मेदारी होगी.

बीसीसीआई के प्रेसिडेंट बने मिथुन मन्हास

BCCI की मुंबई में मीटिंग हुई, जहां मिथुन मन्हास को प्रेसिडेंट पद के लिए चुना गया. इसी बीच देवजीत साकिया अपने सेक्रेटरी के पद पर बने रहे, वहीं राजीव शुक्ला को दोबारा वाइस प्रेसिडेंट बनाया गया है. प्रभजीत सिंह भाटिया पहले कोषाध्यक्ष थे और अब उन्हें BCCI का संयुक्त सचिव बना दिया गया है. रघुराम भट्ट को BCCI का कोषाध्यक्ष चुना गया है और जयदेव शाह को अपेक्‍स काउंसिल में मेंबर का पद मिला है. अरुण धूमल और एम. खैरुल जमाल मजूमदार को गवर्निंग काउंसिल के सदस्य के रूप में चुना है. BCCI अब अपनी इस नई टीम के साथ क्रिकेट से सभी चीजों को संभालेंगे और अहम फैसले लेंगे.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- IND vs PAK, Final मैच के लिए जारी हुए नए नियम-कानून, ये गलतियां पड़ेंगी भारी, मिलेगी कड़ी सजा

---विज्ञापन---

तीन साल तक BCCI प्रेसिडेंट रहेंगे मन्हास

मिथुन मन्हास को अध्यक्ष पद के लिए चुना गया है और वो जल्द ही इस पोजीशन पर नजर आएंगे. वो अगले तीन सालों तक BCCI के सबसे अहम पद पर नजर आएंगे. उन्हें घरेलू क्रिकेट का काफी अनुभव है और वो IPL भी खेल चुके हैं. उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स, डेक्कन चार्जर्स और पुणे वॉरियर्स इंडिया के लिए इंडियन प्रीमियर लीग में जलवा बिखेरा है. उन्होंने पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस जैसी IPL टीमों के साथ भी कोच के रूप में काम किया हुआ है. इसके पहले उन्होंने जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन में भी बड़ा किरदार निभाया है और अब वो इस अनुभव का उपयोग BCCI प्रेसिडेंट के रूप में करेंगे.

ये भी पढ़ें:- IND vs PAK: फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ संजू सैमसन रचेंगे इतिहास! धोनी-पंत को पीछे छोड़ने का सुनहरा मौका

First published on: Sep 28, 2025 01:36 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.