---विज्ञापन---

खेल

बेंगलुरु भगदड़ हादसे के बाद अब BCCI सख्त, जल्द होने वाला है बड़ा फैसला

BCCI Meeting: आईपीएल 2025 का खिताब 3 जून को आरसीबी ने पहली बार अपने नाम किया था। इसके बाद 4 जून को बेंगलुरु में आरसीबी की जीत का जश्न मनाने के लिए एक समारोह रखा गया था। जिसको लेकर बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में के बाहर भगदड़ मच गई थी और 11 लोगों की जान चली गई थी। अब इसको लेकर बीसीसीआई बैठक करने वाली है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Vishal Pundir Updated: Jun 12, 2025 11:35
BCCI
बीसीसीआई (X/@CricCrazyJohns)

BCCI Meeting: आईपीएल 2025 का खिताब इस बार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अपने नाम किया था। जिसके बाद बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में आरसीबी की जीत के लिए एक समारोह रखा गया था। इस दौरान मैदान के बाहर भारी संख्या में फैंस मौजूद हो गए थे, जिसके बाद वहां भगदड़ मचने से 11 लोगों की मौत हो गई थी। इस हादसे को कई दिन हो चुके हैं वहीं अब इसको लेकर बीसीसीआई आईपीएल में जीत के जश्न के लिए मानक दिशानिर्देशों जैसे मुद्दों को लेकर एक बैठक करने वाली है। इसके अलावा बीसीसीआई की बैठक में कई ओर मुद्दों पर चर्चा होगी।

बीसीसीआई करेगी अहम बैठक

बेंगलुरु में हुई भगदड़ में 11 लोगों की मौत के बाद बीसीसीआई का मानना है कि इस समारोह के लिए ओर बेहतर इंतजाम हो सकता था। अब मामले पर बैठक के दौरान गहन चर्चा होगी और कुछ दिशानिर्देश बनाए जाएंगे।

---विज्ञापन---

बीसीसीआई के एक सूत्र के मुताबिक शनिवार को होने वाली बैठक में आईपीएल में जीत के बाद होने वाले जश्न को लेकर नियम बनाने की जरुरत पर चर्चा होगी। इसके अलावा टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच होने वाली सीरीज के वेन्यू पर विचार विमर्श किया जाएगा।

4 जून को हुआ था बड़ा हादसा

दरअसल आईपीएल 2025 के फाइनल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पंजाब किंग्स को हराकर अपना पहला खिताब जीता था। इसके अगले दिन बाद फैंस लगभग 3 लाख की संख्या में अपने पसंदीदा खिलाड़ियों की एक झलक पाने के लिए एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर जमा हो गए थे। इस बीच ऐसी भगदड़ मची के 11 लोगों की जान चली गई, जबकि 50 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे। इसके बाद कुछ लोगों ने आरसीबी से लेकर कर्नाटक सरकार और पुलिस प्रशासन पर सवाल उठाने शुरू कर दिए थे।

ये भी पढ़ें:- WTC Final 2025: 145 साल के इतिहास में पहली बार देखने को मिला ऐसा, लॉर्ड्स स्टेडियम बना गवाह

First published on: Jun 12, 2025 11:35 AM

संबंधित खबरें