Shakib Al Hasan: बांग्लादेश की टीम इस समय पाकिस्तान के दौरे पर है। दोनों देशों के बीच दो टेस्ट का पहला मैच खेला जा रहा है। इस मैच में बांग्लादेश की टीम अभी तक मजबूत स्थिति में दिख रही है। इसी बीच बांग्लादेश के एक खिलाड़ी का करियर खतरे में आ गया है। बांग्लादेश में हुए तख्तापलट के बाद वहां के हालात बदल गए हैं। इसका असर अब क्रिकेट पर भी देखने को मिल रहा है। इसी बीच बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के नए अध्यक्ष फारुक अहमद ने कहा कि पहला टेस्ट मैच के बाद वो स्टार खिलाड़ी शाकिब अल हसन के भविष्य को लेकर फैसला करेंगे।
शाकिब पर दर्ज हुआ हत्या का मामला
दरअसल, बांग्लादेश के स्टार खिलाड़ी शाकिब अल हसन के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है। उनके ऊपर रुबेल इस्लाम की हत्या में शामिल होने का आरोप लगा है। पुलिस ने शाकिब अल हसन के खिलाफ हत्या का मामला भी दर्ज कर लिया है। बता दें कि रुबेल इस्लाम की 5 अगस्त को हत्या कर दी गई थी। हत्या के मामले में शाकिब अल हसन और बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना का नाम भी आया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस मामले की शिकायत अदबोर पुलिस स्टेशन में कराई गई है। इंस्पेक्टर मोहम्मद नजरुल इस्लाम ने इस बात की पुष्टि की थी।
Shakib Al Hasan was charged among 147 people with the alleged murder of a garment worker.
---विज्ञापन---The BCB has been sent a legal notice for the immediate removal of Shakib from all forms of cricket
By:Wisdom cricket#ShakibAlHasan#BCB#PAKvsBAN pic.twitter.com/T7ndyWh2il— Double trouble (@quinenity) August 24, 2024
बीसीबी को भेज दिया गया है नोटिस
सुप्रीम कोर्ट के वकील शाजिब महमूद आलम ने इन आरोपों के बाद शनिवार को एडवोकेट मोहम्मद रफीनुर रहमान की ओर से ईमेल और रजिस्टर्ड डाक के जरिए बीसीबी को कानूनी नोटिस भेज दिया है। उन्होंने शाकिब अल हसन को क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से हटाने की मांग की है। इसके अलावा उन्होंने नोटिस में कहा है कि उनका नाम हत्या के मामले आया है, ऐसे में वो ICC के नियमों के अनुसार, नेशनल टीम में नहीं रह सकते हैं।
BCB awaiting ongoing Pakistan Test conclusion before deciding on Shakib Al Hasan’s legal situation#ShakibAlHasan #PAKvBAN #BCB https://t.co/Bz05wAJm3M
— bdcrictime.com (@BDCricTime) August 24, 2024
नोटिस में यह भी कहा गया है कि जांच को आगे बढ़ाने के लिए शाकिब अल हसन को देश वापस लाया जाना चाहिए। इसके अलावा आईसीसी को भी इस बारे में जानकारी दी जानी चाहिए। इसी बीच बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के नए अध्यक्ष फारुक अहमद ने शनिवार को शेर-ए-बांग्ला नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में अपने कुछ बोर्ड डायरेक्टर्स के साथ मीटिंग और कहा कि उन्होंने अभी तक कोई भी नोटिस नहीं मिला है। वो पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले दूसरे टेस्ट से कोई फैसला करेंगे।