---विज्ञापन---

खेल

BAN vs WI: मैच में बने 426 रन, फिर सुपर ओवर में ऐसे मिली वेस्टइंडीज को जीत, सीरीज हारने से बची टीम

Bangladesh vs West Indies 2nd ODI: बांग्लादेश और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा वनडे मैच ढाका में खेला गया. इस मैच का रिजल्ट सुपर ओवर में निकला. सुपर ओवर में वेस्टइंडीज ने जीत हासिल करके सीरीज को 1-1 की बराबरी पर खत्म किया. इससे पहले दोनों टीमों का स्कोर 213-213 रहा था.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Vishal Pundir Updated: Oct 22, 2025 09:57
BAN vs WI
BAN vs WI

Bangladesh vs West Indies 2nd ODI: बांग्लादेश और वेस्टइंडीज के बीच 2 मैचों की वनडे सीरीज खेली गई. जिसका दूसरा रोमांचक मुकाबला ढाका में खेला गया. इस मैच में दोनों टीमों के बल्लेबाजों का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला. दोनों टीमों ने मैच में 426 रन बनाए थे. पहले स्कोर बराबर रहा था, इसके बाद सुपर ओवर में मैच का रिजल्ट निकाला गया. सुपर ओवर में वेस्टइंडीज ने जीत हासिल करके सीरीज में हार का खतरा टाला.

सुपर ओवर में वेस्टइंडीज को मिली जीत

इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की टीम ने 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 213 रन बनाए. बांग्लादेश की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए सौम्या सरकार ने सबसे ज्यादा 45 रनों की पारी खेली थी. इसके अलावा कप्तान मेहदी हसन मिराज ने 32 रन बनाए थे. वहीं वेस्टइंडीज की तरफ से गेंदबाजी करते हुए गुडाकेश मोती ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए थे. इसके अलावा अकील हौसेन और अथिनाजे ने 2-2 विकेट हासिल किए थे.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:-IND vs AUS: ‘रोहित-विराट की फॉर्म खराब…’ दूसरे वनडे से पहले बल्लेबाजी कोच का बड़ा बयान

इसके बाद वेस्टइंडीज की टीम ने भी 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 213 रन बनाए थे. वेस्टइंडीज की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए कप्तान शाई होप ने सबसे ज्यादा 53 रनों की नाबाद पारी खेली थी. वहीं कैसी कार्टी ने 35 रन बनाए थे. दोनों टीमों का स्कोर बराबर रहने के बाद मैच सुपर ओवर में पहुंचा. इस मैच में शानदार प्रदर्शन करने के चलते शाई होप को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

---विज्ञापन---

ऐसा रहा सुपर ओवर का रोमांच

सुपर ओवर में पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने 10 रन बनाए थे और बांग्लादेश के सामने जीतने के लिए 11 रनों का लक्ष्य था. वेस्टइंडीज की तरफ से सुपर ओवर में शाई होप और शेरफेन रदरफोर्ड ने बल्लेबाजी की थी. वहीं सुपर ओवर में बांग्लादेश की टीम 9 रन ही बना पाई थी. इस मैच को जीतने के साथ ही वेस्टइंडीज ने सीरीज को 1-1 की बराबरी पर खत्म किया.

ये भी पढ़ें:-IND vs AUS: बारिश बिगड़ेगी एडिलेड वनडे का खेल? मौसम की रिपोर्ट ने बढ़ाई टीम इंडिया की टेंशन!

First published on: Oct 22, 2025 09:57 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.