BAN vs SA: बांग्लादेश को साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा था। इस मैच में साउथ अफ्रीका ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हराया था। इस मैच में जीत हासिल करने के बाद साउथ अफ्रीका ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। इस सीरीज का दूसरा मैच 29 अक्टूबर से चट्टोग्राम में होगा। इस मैच से पहले एक बड़ी खबर सामने आई है।
कप्तानी छोड़ना चाहते हैं शांतो
बांग्लादेश क्रिकेट टीम के कप्तान नजमुल हुसैन शांतो कप्तानी छोड़ना चाहते हैं। उन्होंने बोर्ड को इस बारे में बता दिया है। वो तीनों फॉर्मेट में बांग्लादेश के कप्तान हैं। उन्होंने बोर्ड से कहा कि वो साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज के बाद कप्तानी छोड़ना चाहते हैं। ईएसपीएन क्रिकइंफो ने अपनी रिपोर्ट में इस बात की जानकारी दी है।
बोर्ड को दी अपने फैसले की जानकारी
रिपोर्ट्स के अनुसार, ढाका में पहला टेस्ट मैच हारने के बाद शांतों ने बोर्ड के अधिकारियों को इस बात की जानकारी दी थी। बीसीबी ने अभी तक इस मामले को लेकर चर्चा नहीं की है। बोर्ड के अध्यक्ष फारुक अहमद इस समय देश में नहीं है। वो सोमवार तक ढाका पहुंच सकते है। अगर शांतों का इस्तीफा मंजूर कर लिया जाता है तो बोर्ड को जल्द ही नए कप्तान का भी ऐलान करना पड़ेगा।
Najmul Hossain Shanto has asked to resign as Bangladesh Test captain at the end of the ongoing South Africa series.
---विज्ञापन---He has averaged just 25.76 with the bat since taking over the captaincy last November
👉 https://t.co/Qkj0LmLuuD pic.twitter.com/yndb7cTppX
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) October 26, 2024
बल्लेबाजी पर देना चाहते हैं ध्यान
जानकारी के अनुसार, शांतों अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान देना चाहते हैं। इसी वजह से वो कप्तानी छोड़ना चाहते हैं। कप्तान बनने के बाद उनकी बल्लेबाजी पर इसका असर पड़ा है। उन्होंने केवल ने 25.76 की औसत से रन बनाए हैं। उनकी फॉर्म में गिरावट का असर टीम के प्रदर्शन पर भी पड़ा है। बोर्ड अब ऐसे खिलाड़ी की तलाश करनी होगी, जो बदलाव के दौर में टीम की कमान संभाल सके। टीम के कई खिलाड़ी संन्यास ले चुके हैं।
Edited By