Babar Azam: मौजूदा पाकिस्तान क्रिकेट टीम में सबसे बड़े बल्लेबाज के रूप में बाबर आजम को देखा जाता है। वनडे में बाबर ने शानदार प्रदर्शन किया है और लगभग सभी टीमों के खिलाफ रन भी बनाए हैं। पाकिस्तान के लिए बाबर की भूमिका इन दिनों काफी अहम है। बाबर के पास पाकिस्तान का सबसे बड़ा बल्लेबाज बनने का मौका है। वह पूर्व महान खिलाड़ी सईद अनवर को पीछे छोड़ने से केवल 2 कदम दूर हैं।
बाबर आजम रचने वाले हैं इतिहास
इन दिनों पाकिस्तान क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड दौरे पर है, जहां पर 5 मैचों की टी-20 सीरीज के बाद अब 3 मैचों की वनडे सीरीज का आयोजन होने वाला है। सीरीज का पहला मैच 29 मार्च को खेला जाएगा। इस सीरीज में बाबर आजम भी भाग लेंगे। उनके पास इतिहास रचने का मौका है। दरअसल दो शतक लगाते ही बाबर का शुमार पाकिस्तान की ओर से वनडे प्रारूप में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों में हो जाएगा।
वनडे में फिलहाल सईद अनवर ने पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाए हैं। उन्होंने 20 शतक अपने नाम किए हैं, जबकि बाबर आजम वनडे में अब तक 19 शतक लगा चुके हैं। 1 शतक लगाते ही बाबर, सईद अनवर की बराबरी कर लेंगे। जबकि 2 शतक लगाते ही बाबर का नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज हो जाएगा।
बाबर आजम का शानदार करियर
साल 2015 में पाकिस्तान की ओर से डेब्यू करने वाले बाबर ने तीनों ही प्रारूप में शानदार खेल दिखाया है। उन्होंने अब तक 59 टेस्ट मैच में 42.77 की औसत के साथ 4235 रन बनाए हैं। इसके अलावा 128 वनडे मैच में इस खिलाड़ी के नाम 55.50 की शानदार औसत के साथ 6106 रन हैं। वहीं 128 टी-20 में बाबर ने 39.83 की औसत के साथ 4223 रन बनाए हैं। टेस्ट में बाबर 9, वनडे में 19 और टी-20 में 3 शतक बना चुके हैं।
न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान के बीच वनडे सीरीज का शेड्यूल
पहला वनडे – शनिवार 29 मार्च, नेपियर
दूसरा वनडे – बुधवार 2 अप्रैल, हैमिल्टन
तीसरा वनडे – शनिवार 5 अप्रैल, माउंट माउंगानुई