---विज्ञापन---

विराट-रोहित पर भारी पड़ा ये अफगानी खिलाड़ी, बन गया वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर

ICC Men's ODI Cricketer of the Year: आईसीसी मेन्स वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2024 की घोषणा हो चुकी है। अफगानिस्तान के अजमतुल्लाह उमरजई को आईसीसी मेन्स वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2024 चुना गया है।

Edited By : Vishal Pundir | Updated: Jan 27, 2025 14:14
Share :
Azmatullah Omarzai
Azmatullah Omarzai

ICC Men’s ODI Cricketer of the Year: आईसीसी मेन्स वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2024 की घोषणा हो चुकी है। जिसमें टीम इंडिया के विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे महान बल्लेबाजों पर अफगानिस्तान का युवा खिलाड़ी भारी पड़ता हुआ दिखाई दिया। आईसीसी मेन्स वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2024 के लिए 24 साल के अजमतुल्लाह उमरजई को चुना गया है। साल 2023-24 में अजमतुल्लाह का प्रदर्शन काफी शानदार रहा था।

पिछले साल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे अफगानी बल्लेबाज

वैसे अजमतुल्लाह उमरजई ने टी20 क्रिकेट में कमाल का प्रदर्शन किया था, लेकिन वनडे क्रिकेट में भी उन्होंने काफी प्रभावित किया। साल 2024 में अजमतुल्लाह उमरजई अफगानिस्तान की तरफ से दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्ले थे। इसके अलावा गेंदबाजी में भी उनका कमाल देखने को मिला था। अजमतुल्लाह उमरजई ने 14 वनडे मैचों में बल्लेबाजी करते हुए 417 रन और गेंदबाजी करते हुए 17 विकेट चटकाए थे।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: राजकोट में ऐसा है टीम इंडिया का रिकॉर्ड, इंग्लैंड की बढ़ेंगी मुश्किलें

अफगानिस्तान ने जीती 4 वनडे सीरीज

साल 2024 में अफगानिस्तान ने पांच वनडे सीरीज खेली थी, जिसमें से टीम ने चार सीरीज में जीत हासिल की थी। अफगानिस्तान ने आयरलैंड, साउथ अफ्रीका, बांग्लादेश और जिम्बाब्वे जैसी टीमों को वनडे सीरीज में हराया था। श्रीलंका का के खिलाफ अजमतुल्लाह उमरजई का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला था, जहां उन्होंने बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 149 रनों की पारी खेली थी। इसके अलावा साउथ अफ्रीका के खिलाफ अजमतुल्लाह ने नाबाद 86 रन की पारी खेली थी।

उमरजई का यादगार प्रदर्शन

पिछले साल बांग्लादेश के खिलाफ वनडे मैच में उमरजई का यादगार प्रदर्शन देखने को मिला था। इस मैच में उमरजई ने बल्लेबाजी करते हुए 77 गेंदों पर 70 रन की नाबाद पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई थी। इसके अलावा गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 37 रन देकर 4 विकेट चटकाए थे।

ये भी पढ़ें:- दिल्ली में वोट मांगेगा दो WC जीतने वाला भारतीय खिलाड़ी, सिलेक्टर्स को सुना चुका है खरी-खरी

HISTORY

Edited By

Vishal Pundir

First published on: Jan 27, 2025 01:50 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें