---विज्ञापन---

खेल

6,6,4,4,6… 17 साल के आयुष म्हात्रे ने उतारा गुजरात के गेंदबाज का खुमार, चौके-छक्कों की कर डाली बरसात

Ayush Mhatre vs Arshad: चेन्नई सुपर किंग्स के 17 वर्षीय बल्लेबाज आयुष म्हात्रे ने अरशद खान की धज्जियां उड़ा डाली।

Author Shubham Mishra Updated: May 25, 2025 16:58
Ayush Mhatre

Ayush Mhatre vs Arshad: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में 17 साल के आयुष म्हात्रे ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से गदर मचा डाला। टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी सीएसके को आयुष ने डेवोन कॉनवे संग मिलकर ताबड़तोड़ शुरुआत दी। पारी के दूसरे ही ओवर में आयुष ने अरशद खान की जमकर धुनाई की। छह गेंदों में आयुष ने 28 रन ठोक डाले और चौके-छक्कों की बरसात कर दी। हालांकि, आयुष अच्छी शुरुआत का फायदा उठाने में नाकाम रहे और 17 गेंदों में 34 रन ठोककर चलते बने।

आयुष ने की अरशद की धुनाई

पारी का दूसरा ओवर फेंकने आए अरशद खान की पहली गेंद पर आयुष ने 2 रन बटोरे। दूसरी बॉल को 17 वर्षीय बल्लेबाज दर्शकों के बीच भेजने में सफल रहा। अगली गेंद का भी यही हश्र हुआ और एक और सिक्स आयुष के बल्ले से निकला। ओवर की चौथी गेंद पर आयुष ने दनदनाता हुआ चौका जमाया। वहीं, पांचवीं बॉल को भी आयुष बाउंड्री लाइन के पार पहुंचाने में सफल रहे। ओवर की लास्ट बॉल को भी आयुष हवाई यात्रा पर भेजने में सफल रहे। इस तरह से अरशद के एक ओवर में सीएसके के बल्लेबाज ने 28 रन कूट डाले। आउट होने से पहले आयुष ने 17 गेंदों में 3 चौके और तीन गगनचुंबी सिक्स की मदद से 34 रन ठोके। युवा बल्लेबाज को प्रसिद्ध कृष्णा ने सिराज के हाथों कैच कराकर पवेलियन की राह दिखाई।

---विज्ञापन---

चेन्नई की धमाकेदार शुरुआत

आईपीएल 2025 में अपना आखिरी मैच खेल रही चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआत धमाकेदार रही है। आयुष म्हात्रे की आतिशी पारी के बाद डेवोन कॉनवे और उर्विल पटेल का बल्ला भी जमकर बोल रहा है। दोनों के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हो चुकी है। खबर लिखे जाने तक 9 ओवर में ही सीएसके ने 100 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है। इस मुकाबले में चेन्नई ने अपने प्लेइंग 11 में एक बदलाव किया है। आर अश्विन की जगह पर दीपक हुड्डा को प्लेइंग 11 में शामिल किया गया है।

First published on: May 25, 2025 04:58 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें