Australia vs South Africa 3rd ODI: साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया की सलामी जोड़ी ने गेंदबाजों की जमकर कुटाई की। इस मैच में ट्रेविस हेड और मिचेल मार्श ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए शतक ठोके। जो भी साउथ अफ्रीका का गेंदबाज इन दोनों बल्लेबाजों के सामने आया वो ही पिटा। पहले विकेट के लिए दोनों के बीच दोहरी शतकीय साझेदारी हुई।
ट्रेविस हेड ने 80 गेंदों पर ठोका शतक
अभी तक इस सीरीज में ट्रेविस हेड का बल्ला खामोश रहा था, लेकिन तीसरे मैच में उन्होंने सारी कसर पूरी कर ली। इस मैच में बल्लेबाजी करते हुए हेड ने 80 गेंदों पर अपना शतक पूरा कर लिया था। इस मैच में उन्होंने 103 गेंदों का सामना करते हुए 142 रनों की पारी खेली थी।
HUNDRED FOR TRAVIS HEAD FROM JUST 80 BALLS AGAINST SOUTH AFRICA 💪
— Johns. (@CricCrazyJohns) August 24, 2025
– 9 Hundreds in Tests.
– 7 Hundreds in ODIs.
What a Player in all-formats for Australia, he is ruling for the Country in this Decade as a batter. pic.twitter.com/pcHs5EDPkZ
इस दौरान उनके बल्ले से 17 चौके और 5 छक्के निकले थे। इसके अलावा उनका स्ट्राइक रेट 137.86 का रहा था। ये ट्रेविस हेड के वनडे करियर का 7वां शतक है।
HUNDRED FROM JUST 80 BALLS BY TRAVIS HEAD – ONE OF THE BEST ALL FORMAT BATTER IN THIS ERA…!!! 🎯 pic.twitter.com/IPxF2mG0Co
— Johns. (@CricCrazyJohns) August 24, 2025
मिचेल मार्श ने भी ठोका शतक
मिचेल मार्श ने भी तीसरे वनडे में कमाल की बल्लेबाजी का नजारा पेश किया। उनके बल्ले से भी इस मैच में शतक देखने को मिला। मिचेल मार्श ने 106 गेंदों पर 100 रनों की पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 6 चौके और 5 छक्के निकले। पहले विकेट के लिए ट्रेविस हेड और मिचेल मार्श के बीच में 250 रनों की साझेदारी हुई थी।
– Hundred for Travis Head.
— Johns. (@CricCrazyJohns) August 24, 2025
– Hundred for Mitchell Marsh.
– Double Hundred Partnership.
WHAT A REMARKABLE PARTNERSHIP FOR THE OPENING WICKET FOR AUSTRALIA…!!! 🤯 pic.twitter.com/CKepiVEwCG