---विज्ञापन---

खेल

AUS vs SA: मैथ्यू ब्रीट्जके ने वनडे में रच दिया इतिहास, ऐसा करने वाले बने दुनिया के पहले बल्लेबाज

दूसरे वनडे मैच में साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज मैथ्यू ब्रीट्जके ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार 88 रनों की पारी खेलकर वनडे क्रिकेट में इतिहास रच दिया।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Vishal Pundir Updated: Aug 22, 2025 13:17
Matthew Breetzke
Matthew Breetzke

Australia vs South Africa 2nd ODI : साउथ अफ्रीका की टीम इन दिनों ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है जहां दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रहा है। सीरीज का पहला मैच जीतकर साउथ अफ्रीका की टीम 1-0 से आगे है। पहले मैच में शानदार अर्धशतकीय पारी खेलने वाले साउथ अफ्रीका के मैथ्यू ब्रीट्जके ने दूसरे मैच में भी 88 रनों की पारी खेलकर इतिहास रच दिया। जिसके बाद वे वनडे क्रिकेट में एक बड़ा कारनामा करने वाले दुनिया के इकलौते बल्लेबाज बन गए हैं।

मैथ्यू ब्रीट्जके ने रचा इतिहास

दूसरे वनडे मैच में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इस मैच में एकबार फिर से मैथ्यू ब्रीट्जके ने कमाल की बल्लेबाजी का नजारा पेश किया। इस मैच में मैथ्यू ब्रीट्जके के बल्ले से 88 रन निकले। जिसमें 8 चौक और 2 छक्के शामिल रहे। अब मैथ्यू ब्रीट्जके वनडे क्रिकेट की शुरुआत चार पारियों में 50+ स्कोर बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं।

---विज्ञापन---

फरवरी 2025 में किया था डेब्यू

मैथ्यू ब्रीट्जके ने इस साल फरवरी में अपना डेब्यू न्यूजीलैंड के खिलाफ किया था। पाकिस्तान की धरती पर उनको डेब्यू करने का मौका मिला था। अपने डेब्यू मैच में मैथ्यू ब्रीट्जके ने 150 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली थी। इसके बाद उन्होंने अपना दूसरा मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेला था, जिसमें मैथ्यू ब्रीट्जके ने 83 रनों की पारी खेली थी।

---विज्ञापन---

वहीं तीसरा मुकाबला उन्होंने इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला, जिसमें उनके बल्ले से 57 रन निकले थे वहीं अब अपने चौथे वनडे मैंच मे उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 88 रनों की पारी खेली।

ये भी पढ़ें:-Asia Cup 2025: संजू सैमसन को नहीं मिली Playing 11 में जगह, पूर्व भारतीय कप्तान ने चुनी टीम

First published on: Aug 22, 2025 01:06 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.