Australia vs India 1st Test: रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया इन दिनों ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है। जहां बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। जिसको लेकर टीम इंडिया जमकर प्रैक्टिस कर रही है। प्रैक्टिस सेशन से टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों की अलग-अलग तस्वीरें सामने आ रही हैं। पर्थ में सीरीज का पहला टेस्ट मैच 22 नवंबर को खेला जाएगा। इस मैच से पहले अब ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर का बड़ा बयान सामने आया है। हालांकि टीम इंडिया इसको उतना सीरियस नहीं लेना चाहेगी।
‘4 दिन में भारत की हार तय’
पर्थ में ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड काफी शानदार रहा है। पिछले चार साल से ऑस्ट्रेलिया को पर्थ में कोई भी टीम हरा नहीं पाई है। पिछली बार जब भारत और ऑस्ट्रेलिया की भिड़ंत हुई थी तो कंगारू टीम ने बाजी मारी थी। ये रिकॉर्ड भी टीम इंडिया को अब डरा रहा है। दूसरी तरफ विराट कोहली की खराब फॉर्म भी टीम इंडिया की टेंशन को बढ़ा रही है। न्यूजीलैंड के खिलाफ कोहली का प्रदर्शन बेहद खराब रहा था।
Is it a Psychological trick/trap or does the Aussies really believe our out of form batters will get back their form in BGT?
Brendon Julian believes this is the right time for Aus to win the #BGT & Perth test will end in 4 days.
#INDvAUS#CricketTwitterhttps://t.co/7iYAfI1V9v— Ragavendra Bharathi (@rb_bloggs) November 14, 2024
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:- मोहम्मद शमी का शानदार कमबैक, बल्लेबाजों पर बरपाया कहर; बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए ठोक दी दावेदारी
वहीं अब मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर ब्रैंडन जूलियन ने कहा कि, “मुझे लगता है टीम इंडिया काफी दबाव में है, उनका बल्लेबाजी क्रम संघर्ष कर रहा है। ऐसे में हम टीम इंडिया पर्थ टेस्ट में 4 दिन में ही हरा देंगे। ऑस्ट्रेलिया को शुरुआत में ही टीम इंडिया पर दबाव बनाना होगा। भारत के पास अनुभव की कमी नहीं है लेकिन वे काफी दबाव के साथ मैदान पर उतरेंगे।”
TEAM INDIA IN THE PRACTICE SESSION AT WACA IN PERTH AHEAD OF BGT. 🇮🇳#AUSvIND #TeamIndia #TestCricket #India #Australia #ViratKohli #WTC25 #BCCI #Cricket #INDvAUS #BorderGavaskarTrophy #AUSvsIND #IndianCricket #KingKohli #Perth pic.twitter.com/jRUNLkaYFm
— CricOval (@cric0val) November 14, 2024
WTC फाइनल के लिए अहम ये टेस्ट सीरीज
हाल ही में टीम इंडिया को घर पर न्यूजीलैंड के हाथों टेस्ट सीरीज में 3-0 से हार का सामना करना पड़ा था। इस सीरीज में मिली हार के बाद अब टीम इंडिया के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में पहुंचने के लिए ऑस्ट्रेलिया को 4-0 से हराने की कड़ी चुनौती होने वाली है। अगर टीम इंडिया पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को 4-0 से हराने में कामयाब हो जाती है तो वे खुद के दम पर डब्ल्यूटीसी के फाइनल में जगह बना सकती है।
ये भी पढ़ें:- IPL 2025: 3 खिलाड़ी LSG की कप्तानी के दावेदार, कौन बनेगा फ्रेंचाइजी की पहली पसंद?