---विज्ञापन---

खेल

SL vs AUS: बिना कप्तान हुआ ऑस्ट्रेलिया की वनडे टीम का ऐलान, कई स्टार प्लेयर्स के बगैर श्रीलंका से भिड़ेंगे कंगारू

श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए चुनी गई ऑस्ट्रेलिया टीम में किसी भी खिलाड़ी को कप्तानी की जिम्मेदारी नहीं सौंपी गई है।

Author Edited By : Shubham Mishra Updated: Feb 9, 2025 13:19
Australia cricket Team

AUS ODI Squad: श्रीलंका के खिलाफ होने वाली दो मैचों की वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम का ऐलान हो गया है। चौंकाने वाली बात यह है कि टीम की घोषणा बिना कप्तान के की गई है। स्टीव स्मिथ टीम में मौजूद हैं, लेकिन उन्हें कप्तानी सौंप नहीं गई है। पैट कमिंस, मिचेल मार्श,जोश हेजलवुड इस सीरीज में टीम का हिस्सा नहीं होंगे। वनडे सीरीज का आगाज 12 फरवरी से होना है, जबकि दूसरा मैच 14 फरवरी को खेला जाना है। सिलेक्टर्स ने जैक फ्रेजर, तनवीर सांघा, स्पेंसर जॉनसन जैसे युवा खिलाड़ियों पर दांव खेला है।

बिना कप्तान के टीम का ऐलान

श्रीलंका के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए चुनी गई ऑस्ट्रेलियाई टीम में किसी भी खिलाड़ी को कप्तानी की जिम्मेदारी नहीं सौंपी गई है। जैक फ्रेजर मैकगर्क को भी टीम में जगह दी गई है। ट्रेविस हेड और मैथ्यू शॉर्ट ओपनर के रोल में नजर आएंगे। वहीं, मिडिल ऑर्डर को संभालने का जिम्मा स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, जोश इंग्लिस जैसे बल्लेबाजों के कंधों पर होगा।

वहीं, तेज गेंदबाजी की अगुवाई मिचेल स्टार्क करते हुए दिखाई देंगे। उनका साथ देने के लिए नाथन एलिस, स्पेंसर जॉनसन, बेन डाउरिश और सीन एबॉट देते हुए नजर आएंगे। स्पिन बॉलिंग की कमान तनवीर सांघा संभालते हुए नजर आएंगे। एडम जम्पा को टीम में शामिल नहीं किया गया है।

कौन करेगा कप्तानी?

श्रीलंका के खिलाफ दो मैचों की वनडे सीरीज में स्टीव स्मिथ टीम की कप्तानी करते हुए नजर आ सकते हैं। स्मिथ ने टेस्ट सीरीज में भी टीम की कमान संभाली थी। स्मिथ की कैप्टेंसी में ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 से पटखनी दी। स्मिथ के पास कप्तानी का अच्छा खासा अनुभव भी मौजूद है। कंगारू टीम के लिहाज से अच्छी बात यह है कि स्मिथ बल्ले से भी रंग में लौट चुके हैं।

कई स्टार प्लेयर्स नहीं होंगे हिस्सा

वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया अपने कई स्टार प्लेयर्स को मिस करेगा। पैट कमिंस और जोश हेजलवुड इंजरी की वजह से इस सीरीज के साथ-साथ चैंपियंस ट्रॉफी से भी बाहर हो चुके हैं। वहीं, मार्कस स्टोइनिस ने इस फॉर्मेट को अलविदा कह दिया है। मिचेल मार्श भी चोटिल होने की वजह से श्रीलंका के खिलाफ रंग जमाते हुए नजर नहीं आएंगे।

HISTORY

Edited By

Shubham Mishra

First published on: Feb 09, 2025 01:04 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें