---विज्ञापन---

खेल

ऑस्ट्रेलिया ने U19 World Cup के लिए किया टीम का ऐलान, पिछले वर्ल्ड कप के हीरो को सौंपी कप्तानी

ICC U19 World Cup 2026: ऑस्ट्रेलिया ने U19 वर्ल्ड कप के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. यह टूर्नामेंट 15 जनवरी से 6 फरवरी के बीच जिम्बाब्वे और नामीबिया में खेला जाएगा. ऑस्ट्रेलियाई टीम इस बार ओलिवर पीक की कप्तानी में खिताब बचाने उतरेगी. पीक ने 2024 में साउथ अफ्रीका में हुए U19 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया की जीत में अहम भूमिका निभाई थी.

Author Edited By : Sanjeet
Updated: Dec 11, 2025 09:57
Australia U19 Cricket Team
Australia U19 Cricket Team

Australia Squad for U19 World Cup 2026: ICC U19 मेन्स वर्ल्ड कप 2026 के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी ऐलान कर दिया है. इस बार अंडर-19 वर्ल्ड कप 15 जनवरी से 6 फरवरी के बीच जिम्बाब्वे और नामीबिया में खेला जाएगा. मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया इस बार ट्रॉफी बचाने के इरादे से मैदान पर उतरेगा.

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की है, जिसकी कप्तानी युवा स्टार बल्लेबाज ओलिवर पीक को सौंपी गई है. पीक ने 2024 में साउथ अफ्रीका में हुए पिछले U19 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया की जीत में अहम भूमिका निभाई थी.

---विज्ञापन---

ऑस्ट्रेलिया ने ओलिवर पीक को बनाया कप्तान

U19 मेन्स वर्ल्ड कप 2026 में ऑस्ट्रेलिया की टीम ओलिवर पीक की कप्तानी में खिताब बचाने उतरेगी. पीक ने 2024 में साउथ अफ्रीका में हुए U19 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन किया था. शुरुआत में वे चोटिल खिलाड़ी के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में आए थे, लेकिन चार पारियों में 120 रन बनाए और फाइनल में भारत के खिलाफ 46* की अहम पारी खेली.

उन्होंने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ PM इलेवन मैच में भी शानदार अर्धशतक जमाया था. पीक इस टीम के इकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं, जो पिछले वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा थे. इस बार वो टीम की कप्तानी संभालते हुए नजर आएंगे.

---विज्ञापन---

अनुभव और युवा टैलेंट का कॉम्बिनेशन

ओलवर पीक के अलावा, ऑस्ट्रेलिया ने विल मलैज्चुक, नितेश सैमुअल और तेज गेंदबाज विलियम टेलर जैसे नए चेहरे को भी टीम में शामिल किया है. कोच टिम नीलसन के मुताबिक, यह टीम पूरी तरह बैलेंस्ड है और लगातार दूसरे खिताब के लिए पूरी तरह तैयार है. उन्होंने बताया कि खिलाड़ियों को उनकी स्किल्स और हालिया परफॉर्मेंस के आधार पर चुना गया है.

इन खिलाड़ियों ने भारत के खिलाफ U19 सीरीज और पर्थ में हुई नेशनल U19 चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन किया था. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की हेड ऑफ नेशनल डेवलपमेंट सोनिया थॉम्पसन ने भी टीम की तारीफ की और कहा कि यह स्क्वॉड अनुभव और नई ऊर्जा का बेहतरीन कॉम्बिनेशन है.

ग्रुप A में ऑस्ट्रेलिया की टीम

U19 वर्ल्ड कप 2026 में ऑस्ट्रेलिया को ग्रुप A में रखा गया है, जहां टीम का सामना आयरलैंड, जापान और श्रीलंका से होगा. वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम जनवरी की शुरुआत में नामीबिया जाएगी और 9 से 14 जनवरी तक वार्म-अप मैच खेलेगी. ऑस्ट्रेलिया की टीम एक बार फिर खिताब की सबसे बड़ी दावेदार के रूप में मैदान पर उतरेगी.

ऑस्ट्रेलिया की U19 वर्ल्ड कप टीम 2026

ओलिवर पीक (कप्तान), केसी बार्टन, नादेन कूराय, जेडन ड्रेपर, स्टीवन होगन, थॉमस होगन, बेन गॉर्डन, जॉन जेम्स, चार्ल्स लैकमुंड, एलेक्स ली-यंग, विल मलैज्चुक, नितेश सैमुअल, हेडन शिलर, आर्यन शर्मा और विलियम टेलर.

ये भी पढ़ें- MS Dhoni शाकाहारी या मांसाहारी? पुराने रूममेट ने खोला माही के पसंदीदा खाने का राज!

First published on: Dec 11, 2025 09:55 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.