WI vs AUS, 1st T20I: वेस्ट इंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 अंतर्राष्ट्रीय सीरीज का पहला मैच हाल ही में देखने को मिला। इसमें ऑस्ट्रेलिया को शानदार जीत मिली और उन्होंने श्रृंखला में बढ़त अपने नाम की। ऑस्ट्रेलिया की ओर से डेब्यू कर रहे मिचेल ओवेन चमके और उन्होंने पहले ही मुकाबले द्वारा फैंस का दिल जीत लिया। ओवेन ने धुआंधार पारी खेलते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई।
ऑस्ट्रेलिया ने सफलतापूर्वक किया लक्ष्य का पीछा
ऑस्ट्रेलिया और वेस्ट इंडीज के बीच टी20 सीरीज का पहला मैच सबीना पार्क क्रिकेट ग्राउंड में देखने को मिला। वेस्ट इंडीज ने पहले बल्लेबाजी की और शाई होप ने कप्तानी पारी खेलते हुए 55 रन बनाए। उनके अलावा रोस्टन चेस ने 60 और शिमरॉन हेटमायर की ओर से शानदार 38 रन देखने को मिले। वेस्ट इंडीज ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 190 का लक्ष्य खड़ा किया।
जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने जैक फ्रेजर मैक्गर्क का विकेट शुरुआत में ही गंवा दिया। बाद में कैमरन ग्रीन का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। उन्होंने 26 गेंदों में 51 रन बनाए और टीम को अच्छी स्थिति में लेकर आए। अपना टी20 अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू कर रहे मिचेल ओवेन ने भी 27 गेंदों में 50 रन की बेहतरीन पारी खेली। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत छक्के द्वारा की और कुल 6 छक्के मैच के दौरान लगाए। ऑस्ट्रेलिया ने 7 गेंद रहते 3 विकेट से मैच जीत लिया और सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली।
It got tight down the stretch, but debutant Mitch Owen and Cam Green stood out as Australia got over the line.
---विज्ञापन---SCORECARD: https://t.co/ufzWlsMljU | #WIvAUS pic.twitter.com/0HBrlCyJwY
— cricket.com.au (@cricketcomau) July 21, 2025
डेब्यू कर रहे मिचेल ओवेन ने गेंदबाजी से भी किया कमाल
मिचेल ओवेन ने सिर्फ बल्ले से ही मैच में कमाल नहीं किया। उन्होंने गेंद से भी अपना योगदान दिया। ओवेन को सिर्फ एक ही ओवर डालने का मौका मिला और इसमें उन्होंने 14 रन दे दिए। हालांकि, उनके नाम एक विकेट भी आया। उन्होंने वेस्ट इंडीज के कप्तान शाई होप का विकेट अपने नाम किया। ऑस्ट्रेलिया लक्ष्य का पीछा करते हुए 10 ओवरों में 4 विकेट खो चुका था। हालांकि, ओवेन और कैमरन ग्रीन ने अपने योगदान से मैच की काया पलट दी। वेस्ट इंडीज टी20 अंतर्राष्टीय में काफी मजबूत है और ऑस्ट्रेलिया का उन्हें हराना श्रृंखला को शुरुआत में ही उनके पक्ष में कर चुका है।
MITCHELL OWEN HAS ARRIVED IN INTERNATIONAL CRICKET…!!!
– Coming to bat at 6.
– Scored 50(27) with 6 sixes.
– Wicket of Shai Hope.A Package in T20I, he is just 23 years old, big future 👌 pic.twitter.com/TZlpTVo8Sg
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 21, 2025
ये भी पढ़ें:- श्रीसंत से थप्पड़ कांड में 200 बार माफी मांगकर भी पछता रहे हरभजन सिंह, आज भी नहीं मिला सुकून!