---विज्ञापन---

खेल

AUS vs WI: कमाल कर दिया… एंडरसन फिलिप के ‘सुपरमैन’ कैच ने उड़ा दिए होश, वायरल हो रहा वीडियो

ऑस्ट्रेलिया और वेस्ट इंडीज के बीच तीसरा टेस्ट मैच चल रहा है। पहले दिन एक ऐसे खिलाड़ी ने हवा में उड़कर कैच पकड़ लिया, जो मैच का भी हिस्सा नहीं थे। अब उनके कैच का वीडियो वायरल हो रहा है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Ujjaval Palanpure Updated: Jul 13, 2025 18:43
AUS vs WI, Anderson Phillip
एंडरसन फिलिप ने पकड़ा शानदार कैच

Anderson Phillip Stunning Catch: ऑस्ट्रेलिया और वेस्ट इंडीज के बीच अभी टेस्ट सीरीज चल रही है। इसके तीसरे मैच के दौरान एक कमाल का कैच देखने को मिला है। एंडरसन फिलिप ने सुपरमैन की तरह हवा में उड़ते हुए सभी के होश उड़ा दिए और ट्रैविस हेड को पवेलियन जाने पर मजबूर कर दिया। बता दें कि एंडरसन फिलिप मैच का हिस्सा भी नहीं थे और सब्स्टीट्यूट के रूप में मैदान पर थे। वो थोड़े समय के लिए आए और फैंस का दिल जीत लिया।

एंडरसन फिलिप ने पकड़ा बेहतरीन कैच

एंडरसन फिलिप दूसरे टेस्ट मैच का हिस्सा बने थे लेकिन गेंद से वो उतना प्रभावित नहीं कर पाए और सिर्फ एक विकेट झटका। इसी वजह से उन्हें तीसरे टेस्ट मुकाबले में जगह नहीं मिली। मैच का हिस्सा नहीं होने के बावजूद उन्होंने योगदान दिया। ट्रैविस हेड 20 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे। उस समय ऑस्ट्रेलिया 189 पर 5 विकेट खो चुका था। पारी का 65वां ओवर जस्टिन ग्रीव्स ने फेंका और आखिरी गेंद पर हेड ने हवा में शॉट लगाने का प्रयास किया। इसी बीच सब्स्टीट्यूट के रूप में आए एंडरसन फिलिप ने हवा में उड़ते हुए कमाल का कैच पकड़ लिया। इसके बाद पूरी वेस्ट इंडीज टीम ने शानदार अंदाज में सेलिब्रेशन किया। यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है।

---विज्ञापन---

वेस्ट इंडीज ने ऑस्ट्रेलिया को 225 रनों पर रोका

ऑस्ट्रेलिया और वेस्ट इंडीज के बीच तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन का अंत हो गया है। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी की और 225 रन बनाकर ऑल आउट हो गए। ऑस्ट्रेलियाई टीम के किसी भी खिलाड़ी ने 50 का आंकड़ा पार नहीं किया। कैमरन ग्रीन ने 46 और स्टीव स्मिथ ने 48 रन बनाए। वेस्ट इंडीज की ओर से शमार जोसेफ ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। इसके अलावा जस्टिन ग्रीव्स और जेडन सील्स ने 3-3 विकेट झटके।

ऑस्ट्रेलिया 2-0 से सीरीज में आगे

ऑस्ट्रेलिया और वेस्ट इंडीज के बीच तीन मैचों की टेस्ट श्रृंखला देखने को मिल रही है। पहले दो मुकाबलों में ऑस्ट्रेलिया की जीत हुई। पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने वेस्ट इंडीज को 159 रन और दूसरे मैच में 133 रन से हराया। वेस्ट इंडीज अब आखिरी मैच जीतकर सीरीज को 2-1 से खत्म करना चाहेगी।

ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: इतिहास रचने की दहलीज पर खड़े Rishabh Pant, पीछे छूटेंगे हिटमैन, नंबर एक की कुर्सी पर होगा कब्जा!

First published on: Jul 13, 2025 04:57 PM

संबंधित खबरें