---विज्ञापन---

खेल

AUS vs WI: ऑस्ट्रेलिया ने घर में घुसकर वेस्टइंडीज को 5-0 से रौंदा, प्लेयर ऑफ द सीरीज रहा ये खिलाड़ी

ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी टी20 मैच में वेस्टइंडीज को 3 विकेट से हराकर सीरीज को 5-0 से अपने नाम कर लिया है। शानदार प्रदर्शन करने के लिए कैमरून ग्रीन को प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुना गया।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Vishal Pundir Updated: Jul 29, 2025 08:29
AUS vs WI
AUS vs WI

AUS vs WI 5th T20I: ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच अब 5 मैचों की टी20 सीरीज समाप्त हो गई है। सीरीज का आखिरी मैच सेंट किट्स में खेला गया। इस मैच को कंगारू टीम ने 3 विकेट से जीतकर सीरीज में मेजबान वेस्टइंडीज का 5-0 से सूपड़ा साफ कर दिया है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को टेस्ट सीरीज में 3-0 से हराया था। कुल मिलाकर ऑस्ट्रेलिया ने घर में घुसकर वेस्टइंडीज का 8-0 से सूपड़ा साफ किया है।

ये खिलाड़ी रहा प्लेयर ऑफ द सीरीज

इस 5 मैचों की टी20 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन ने कमाल का प्रदर्शन किया। आखिरी मैच में उन्होंने बल्लेबाजी करते हुए 18 गेंदों पर 32 रनों की पारी खेली थी। जिसमें 5 चौके शामिल थे। इसके अलावा चौथे मैच में उनके बल्ले से शानदार अर्धशतक देखने को मिला था। सीरीज में शानदार प्रदर्शन के चलते ग्रीन को प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुना गया।

---विज्ञापन---

3 विकेट से ऑस्ट्रेलिया ने जीता आखिरी मैच

आखिरी टी20 मैच में वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 170 रन बनाए थे। वेस्टइंडीज की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए शिमरोन हेटमायर ने सबसे ज्यादा 51 रनों की पारी खेली थी। इसके अलावा रदरफोर्ड ने 35, जेसन होल्डर ने 20 रन बनाए थे। वहीं ऑस्ट्रेलिया की तरफ से गेंदबाजी करते हुए बेन ड्वार्शुइस ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए थे। वहीं नाथन एलिस ने 2 विकेट हासिल किए थे।

इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने 171 रनों के लक्ष्य को 17 ओवर में 7 विकेट खोकर हासिल कर लिया था। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए मिचेल ऑवेन ने सबसे ज्यादा 37 रनों की पारी खेली थी। जिसमें 3 चौके और 3 छक्के शामिल थे। इसके अलावा कैमरून ग्रीन ने 32, टिम डेविड ने 30 और एरोन हार्डी ने 28 रनों की पारी खेली। इसके अलावा वेस्टइंडीज की तरफ से गेंदबाजी करते हुए अकील होसेन ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए थे, वहीं जेसन होल्डर और अल्जारी जोसेफ ने 2-2 विकेट हासिल किए थे।

ये भी पढ़ें:- AUS vs WI: T20I में एडम जैम्पा ने लगाई खास ‘सेंचुरी’, बने ऐसा करने वाले चौथे ऑस्ट्रेलियन

First published on: Jul 29, 2025 08:29 AM

संबंधित खबरें