Australia vs West Indies 2nd Test: वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच ग्रेनाडा में खेला जा रहा है। मैच में एक बार फिर से वेस्टइंडीज की घातक गेंदबाजी देखने को मिली। जिसके चलते पहले ही दिन ऑस्ट्रेलिया की टीम ऑलआउट हो गई थी। पिछले मैच में वेस्टइंडीज की गेंदबाजी काफी कमाल की रही थी, ऐसा ही कुछ दूसरे टेस्ट मैच में देखने को मिल रहा है। पहले दिन आरसीबी की पूर्व गेंदबाज कंगारू टीम पर कहर बनकर टूटा।
286 रनों पर सिमट गई ऑस्ट्रेलिया
वेस्टइंडीज दौरे पर अभी तक ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी कुछ खास नहीं रही है, खासकर टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों ने जिस तरह से अभी तक इस सीरीज में बल्लेबाजी की है उसके चलते टीम पहले ही दिन ऑलआउट हो जा रही है। दूसरे टेस्ट मैच के दिन भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला। इस पारी में भी कंगारू टीम का टॉप ऑर्डर फ्लॉप साबित हुआ। पहले दिन सैम कोंस्टास ने 25, उस्मान ख्वाजा ने 16, कैमरूम ग्रीन 26 और स्टीव स्मिथ ने महज 3 रन बनाए थे।
हालांकि ऑस्ट्रेलिया के निचले क्रम के बल्लेबाज जरूर रन बना रहे थे। पिछले मैच के हीरो रहे ट्रैविस हेड ने दूसरे मैच के पहले दिन 29 रन की पारी खेली। इसके अलावा एलेक्स कैरी ने सबसे ज्यादा 63 और ब्यू वेबस्टर ने 60 रन बनाए थे। पहले दिन बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम पहली पारी में 286 रनों पर ऑलआउट हो गई थी।
Spent the day in the field but tomorrow, we’ll have a bat & bring the energy! 🔋 🏏#WIvAUS | #FullAhEnergy pic.twitter.com/9BwGRwPsUy
---विज्ञापन---— Windies Cricket (@windiescricket) July 3, 2025
इस गेंदबाज ने मचाया कहर
एक बार फिर से वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाजों का कहर देखने को मिला, जिसके चलते ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम मैच के पहले ही दिन ऑलआउट हो गई। वेस्टइंडीज की तरफ से गेंदबाजी करते हुए अल्जारी जोसेफ ने सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए थे। अल्जारी आईपीएल 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम का हिस्सा थे।
Another successful outing for Alzarri in St George’s 🙌🏼
Among all the regional venues at which he’s played, his bowling average in Grenada 🇬🇩 is his best 👊🏽#WIvAUS | #FullAhEnergy pic.twitter.com/zUcKFhne1P
— Windies Cricket (@windiescricket) July 3, 2025
वहीं अल्जारी के अलावा जेडन सील्स ने 2, शमर जोसेफ ने 1, एंडर फिलिप्स ने 1 और जस्टिन ग्रेव्स ने 1 विकेट चटकाया था। अब फैंस को वेस्टइंडीज से बल्लेबाजी में भी ऐसे ही शानदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी, हालांकि पिछले मैच में वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी बेहद खराब रही थी।
ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: टीम के हित में रवींद्र जडेजा ने तोड़ दिया BCCI का ये नियम, क्या अब मिलेगी सजा?