---विज्ञापन---

खेल

AUS vs WI: वेस्टइंडीज के सामने फिर बिखर गई ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी, पूर्व RCB प्लेयर ने मचाया कहर

वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच ग्रेनाड में खेला जा रहा है। मैच के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया की टीम 286 रनों पर सिमट गई। पहले दिन वेस्टइंडीज के गेंदबाज अल्जारी जोसेफ ने 4 विकेट अपने नाम किए।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Vishal Pundir Updated: Jul 4, 2025 08:26
WI vs AUS
वेस्टइंडीज बनाम ऑस्ट्रेलिया

Australia vs West Indies 2nd Test: वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच ग्रेनाडा में खेला जा रहा है। मैच में एक बार फिर से वेस्टइंडीज की घातक गेंदबाजी देखने को मिली। जिसके चलते पहले ही दिन ऑस्ट्रेलिया की टीम ऑलआउट हो गई थी। पिछले मैच में वेस्टइंडीज की गेंदबाजी काफी कमाल की रही थी, ऐसा ही कुछ दूसरे टेस्ट मैच में देखने को मिल रहा है। पहले दिन आरसीबी की पूर्व गेंदबाज कंगारू टीम पर कहर बनकर टूटा।

286 रनों पर सिमट गई ऑस्ट्रेलिया

वेस्टइंडीज दौरे पर अभी तक ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी कुछ खास नहीं रही है, खासकर टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों ने जिस तरह से अभी तक इस सीरीज में बल्लेबाजी की है उसके चलते टीम पहले ही दिन ऑलआउट हो जा रही है। दूसरे टेस्ट मैच के दिन भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला। इस पारी में भी कंगारू टीम का टॉप ऑर्डर फ्लॉप साबित हुआ। पहले दिन सैम कोंस्टास ने 25, उस्मान ख्वाजा ने 16, कैमरूम ग्रीन 26 और स्टीव स्मिथ ने महज 3 रन बनाए थे।

---विज्ञापन---

हालांकि ऑस्ट्रेलिया के निचले क्रम के बल्लेबाज जरूर रन बना रहे थे। पिछले मैच के हीरो रहे ट्रैविस हेड ने दूसरे मैच के पहले दिन 29 रन की पारी खेली। इसके अलावा एलेक्स कैरी ने सबसे ज्यादा 63 और ब्यू वेबस्टर ने 60 रन बनाए थे। पहले दिन बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम पहली पारी में 286 रनों पर ऑलआउट हो गई थी।

इस गेंदबाज ने मचाया कहर

एक बार फिर से वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाजों का कहर देखने को मिला, जिसके चलते ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम मैच के पहले ही दिन ऑलआउट हो गई। वेस्टइंडीज की तरफ से गेंदबाजी करते हुए अल्जारी जोसेफ ने सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए थे। अल्जारी आईपीएल 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम का हिस्सा थे।

वहीं अल्जारी के अलावा जेडन सील्स ने 2, शमर जोसेफ ने 1, एंडर फिलिप्स ने 1 और जस्टिन ग्रेव्स ने 1 विकेट चटकाया था। अब फैंस को वेस्टइंडीज से बल्लेबाजी में भी ऐसे ही शानदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी, हालांकि पिछले मैच में वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी बेहद खराब रही थी।

ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: टीम के हित में रवींद्र जडेजा ने तोड़ दिया BCCI का ये नियम, क्या अब मिलेगी सजा?

First published on: Jul 04, 2025 08:26 AM

संबंधित खबरें