Australia vs West Indies T20 Series: ऑस्ट्रेलिया की टीम इन दिनों वेस्टइंडीज के दौरे पर है। टेस्ट सीरीज के बाद अब दोनों टीमों के बीच टी20 सीरीज खेली जाएगी। टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने मेजबान वेस्टइंडीज को 3-0 से करारी शिकस्त दी थी। वहीं ऑस्ट्रेलिया ने पहले टी20 मैच के लिए प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है। 24 साल का खिलाड़ी अब ऑस्ट्रेलिया के लिए टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू करने के लिए तैयार है।
मिचेल ओवेन करेंगे टी20 डेब्यू
वेस्टइंडीज के साथ होने वाले पहले टी20 मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन सामने आ चुकी है। सीरीज का पहला मुकाबला 21 जुलाई को खेला जाएगा। जिसके लिए मिचेल ओवेन को पहली बार ऑस्ट्रेलिया टीम में शामिल किया गया है। अब ये 24 साल का खिलाड़ी वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना पहला टी20 इंटरनेशनल मैच खेलता हुआ दिखाई देने वाला है। बता दें, आईपीएल में मिचेल ओवेन राजस्थान रॉयल्स टीम का हिस्सा रह चुके हैं और उनको महज 1 ही मैच खेलने का मौका मिला था।
JUST IN: Australia confirm the playing XI for the opening T20 against West Indies with a recall for Jake Fraser-McGurk as injury hits the squad#WIvAUS | @jackpayn https://t.co/QUgxUausLN
— cricket.com.au (@cricketcomau) July 20, 2025
---विज्ञापन---
मिचेल मार्श करेंगे कप्तानी
मिचेल मार्श एक बार फिर से ऑस्ट्रेलिया की टी20 टीम की कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे। आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए धमाल मचाने वाले मार्श अब वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने के लिए तैयार हैं। वहीं तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड को टी20 सीरीज से आराम दिया गया है।
‘Imposing’ Mitch Owen is all set for Aussie debut! #WIvAUS pic.twitter.com/UVuXhlGRS7
— cricket.com.au (@cricketcomau) July 20, 2025
पहले टी20 मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन
जैक फ्रेजर-मैकगर्क, कैमरून ग्रीन, मिचेल मार्श (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), मिचेल ओवेन, कूपर कोनोली, एडम जैम्पा, सीन एबॉट, बेन ड्वार्शिस, नाथन एलिस।
ये भी पढ़ें:- WCL 2025: भारत-पाकिस्तान के बीच हुआ फाइनल तो फिर क्या? खिलाड़ियों के सामने खड़ा होगा बड़ा धर्मसंकट