Steve Smith: ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज क्रिकेटर स्टीव स्मिथ ने टेस्ट क्रिकेट में नया मुकाम हासिल किया है और दस हजार रन पूरे कर लिए हैं। पैट कमिंस की गैरमौजूदगी में ऑस्ट्रेलिया की कमान संभाल रहे स्मिथ ने श्रीलंका के खिलाफ दो मैचों की सीरीज के पहले मैच में यह कीर्तिमान हासिल किया। स्मिथ ने इसी के साथ सचिन तेंदुलकर और सुनील गावस्कर जैसे दिग्गज खिलाड़ियों के क्लब में एंट्री पा ली है।
STEVEN SMITH COMPLETES 10,000 TEST RUNS…!!!
---विज्ञापन---– The GOAT of Test cricket. 🐐 pic.twitter.com/cWqZYH7Sr4
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 29, 2025
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: AUS vs SL: टेस्ट में ट्रेविस हेड ने फैंस को दिए टी-20 के मजे, श्रीलंकाई गेंदबाजों का किया बुरा हाल
स्मिथ ने 205 पारियों में किया कमाल
भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के साथ फॉर्म में वापसी करने वाले स्मिथ ने 205 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की, जो अपने आप में बड़ी बात है। अपनी अपरंपरागत तकनीक और किसी भी परिस्थिति में बड़ा स्कोर करने की क्षमता के लिए जाने जाने वाले स्मिथ ने पहले ही महान खिलाड़ियों में अपनी जगह पक्की कर ली है। दस हजार के आंकड़े तक उनका पहुंचना खेल के सबसे बड़े फॉर्मेट में उनके दबदबे को दर्शाता है।
ऐसा करने वाले स्मिथ चौथे कंगारू खिलाड़ी
स्मिथ यह उपलब्धि हासिल करने वाले केवल चौथे ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर बन गए हैं। उनसे पहले रिकी पोंटिंग, एलन बॉर्डर और स्टीव वॉ भी यह रिकॉर्ड बना चुके हैं। स्मिथ के बाद डेविड वॉर्नर एकमात्र ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर हैं जो टेस्ट में 8786 रन बनाकर दस हजार के करीब हैं। हालांकि वो अब रिटायर हो चुके हैं और इसलिए उनके 10,000 के आंकड़े को छूने की कोई संभावना नहीं है।
Steve Smith – The fourth Australian to reach 10,000 Test runs.
— Cricketopia (@CricketopiaCom) January 29, 2025
सचिन तेंदुलकर के नाम सबसे ज्यादा रन
सचिन तेंदुलकर के नाम टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है, जहां उन्होंने 15921 रन बनाए हैं। जो रूट वर्तमान में टेस्ट में टॉप टेन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में एकमात्र एक्टिव क्रिकेटर हैं, जहां उनके नाम 12972 रन हैं। बता दें कि भारत के महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर के नाम टेस्ट में सबसे पहले दस हजार रन बनाने का रिकॉर्ड है।
ये भी पढ़ें:- SL vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के लिए धाकड़ खिलाड़ी ने किया टेस्ट डेब्यू, सैम कोंस्टास का कटा पत्ता