---विज्ञापन---

IND vs AUS: कंगारुओं के खिलाफ चमका आगरा का लाल, क्या मिलेगा पर्थ टेस्ट में मौका?

India A vs Australia A: भारत ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में दूसरा अनऑफिशियल टेस्ट जारी है। इस मैच में ज्यादातर भारतीय बल्लेबाज टिककर नहीं खेल सके, लेकिन यहां ध्रुव जुरेल ने 80 रनों की पारी खेलकर टीम की साख बचाई।

Edited By : Mohan Kumar | Updated: Nov 7, 2024 12:14
Share :
dhruv jurel
dhruv jurel

India A vs Australia A: भारत ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में दूसरा अनऑफिशियल टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों का फ्लॉप शो देखने को मिला, जहां 64 रनों पर ही आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी। इस समय ऐसा लग रहा था कि टीम सौ रन भी नहीं बना पाएगी। लेकिन यहां विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल ने मोर्चा संभाला और 80 रनों की जोरदार पारी खेली।

उनकी 186 गेंदों में खेली गई इस पारी में छह चौके और दो छक्के शामिल रहे। विकेटों के पतझड़ के बीच उन्होंने पहले देवदत्त पडीक्कल संग पांचवें विकेट के लिए 53 जबकि नितीश कुमार रेड्डी संग छठे विकेट के लिए बेशकीमती 39 रन जोड़े। इन साझेदारियों के दम पर भारतीय टीम 150 से ज्यादा का स्कोर बनाने में सफल रही।

---विज्ञापन---

टीम इंडिया ने तीन ओवरों में ही गंवा दिए चार विकेट

यह विकेटकीपर बल्लेबाज उस समय क्रीज पर आया, जब भारत ए की टीम गहरे संकट में थी, जहां टीम ने तीन ओवरों में ही चार विकेट गंवा दिए थे और स्कोरबोर्ड पर सिर्फ 11 रन बने थे। जुरेल ने 10वें नंबर के बल्लेबाज प्रसिद्ध कृष्णा के साथ 36 रन जोड़कर सुनिश्चित किया कि भारत ए का स्कोर 150 रन के पार जाए। भारत ए टीम आखिरकार 161 रन पर ऑलआउट हो गई। 23 साल के इस खिलाड़ी को 22 नवंबर से पर्थ में शुरू होने वाली आगामी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की तैयारी के लिए भारत ए टीम में शामिल किया गया था।

ये भी पढ़ें:- मैदान पर गजब ड्रामा! गेंदबाज ने विकेट लिया और गुस्से में छोड़ा मैदान, सिर्फ 10 खिलाड़ियों संग खेली टीम

जुरेल पहले भी दिखा चुके हैं दम

अगर यह एक इंटरनेशनल मैच होता, तो इसे निश्चित तौर पर विदेश में किसी भारतीय खिलाड़ी द्वारा खेली गई सर्वश्रेष्ठ पारियों में से एक माना जा सकता था। सिर्फ यही पारी ही नहीं, बल्कि पहले ही उन्होंने दिखा दिया है कि उनके पास एक बेहतरीन तकनीक है और वे सिचुएशन के हिसाब से बल्लेबाजी कर सकते हैं। उनकी बैटिंग सबसे पहले चर्चा में तब आई थी, जब उन्होंने अपने करियर के दूसरे टेस्ट में ही इंग्लैंड के खिलाफ साहसिक पारी खेली थी।

इस मैच में भारत का स्कोर 161-5 था और तब टीम इंग्लैंड से 192 रन पीछे थी। देखते-देखते टीम का स्कोर 177-7 भी हो गया, लेकिन यहां से जुरेल ने पहले कुलदीप यादव और फिर आकाश दीप के साथ मिलकर टीम का स्कोर 300 के पार पहुंचाया। इस तरह एक समय मजबूत लीड की तरफ बढ़ रही इंग्लैंड टीम सिर्फ 46 रन की ही लीड ले पाई थी।

ये भी पढ़ें:- VIDEO: ऑस्ट्रेलिया से हार के बाद WTC फाइनल में कैसे पहुंचेगी टीम इंडिया, समझें समीकरण

 

HISTORY

Edited By

Mohan Kumar

First published on: Nov 07, 2024 11:26 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें