United Arab Emirates vs Pakistan: एशिया कप 2025 से पाकिस्तान, अफगानिस्तान और यूएई के बीच टी20 ट्राई सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का दूसरा मैच पाकिस्तान और यूएई के बीच खेला गया। दोनों टीमों के बीच 9 साल के बाद कोई टी20 मैच देखने को मिला। इस मैच में भले ही पाकिस्तान ने जीत हासिल की हो लेकिन यूएई के 25 साल के बल्लेबाज आसिफ खान ने पाक गेंदबाजों की जमकर धुनाई करते हुए 6 छक्कों के साथ 220 के स्ट्राइक रेट से रन ठोके।
आसिफ खान की ताबड़तोड़ पारी
इस मैच में यूएई की तरफ से आसिफ खान ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तानी गेंदबाजों को जमकर कूटा। आसिफ ने बल्लेबाजी करते हुए 35 गेंदों पर 77 रनों की पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 6 चौके और 6 छक्के निकले थे और आसिफ का स्ट्राइक रेट 220 का रहा। हालांकि अपनी इस विस्फोटक पारी से भी आसिफ यूएई को जीत नहीं दिला सकें।
Asif Khan’s fighting 77 (35) helped UAE get closer, but Pakistan’s big total stayed out of reach#UAEvsPAK SCORECARD 👉 https://t.co/JUReHFjNFZ pic.twitter.com/OHAWh8vwqr
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) August 30, 2025
वहीं यूएई की तरफ से गेंदबाजी में जुनैद सिद्दकी और सागहिर खान ने कमाल का प्रदर्शन किया। जुनैद ने गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 49 रन देकर 3 विकेट हासिल किए थे। वहीं सागहिर ने 4 ओवर में 44 रन देकर 3 विकेट चटकाए थे।
पाकिस्तान ने जीता मैच
इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 20 ओवर में 207 रन बनाए थे। पाकिस्तान की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए सैम अयूब ने 38 गेंदों पर सबसे ज्यादा 69 रनों की पारी खेली थी, इस दौरान सैम के बल्ले से 7 चौके और 4 छक्के निकले थे। वहीं हसन नावाज ने 26 गेंदों पर 56 रन बनाए थे।
PAKISTAN SETS A TARGET OF 208 FOR UAE
— junaiz (@dhillow_) August 30, 2025
Saim Ayub 69 (38)
Hassan Nawaz 56 (26)
Mohammad Nawaz 25 (15)
A brilliant batting display by Pakistan🔥👏 pic.twitter.com/layhd9XNrq
इसके बाद 208 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए यूएई की टीम 8 विकेट खोकर 176 रन ही बना पाई थी और पाकिस्तान ने मैच को 31 रनों से जीत लिया था। इस सीरीज में ये पाकिस्तान की लगातार दूसरी जीत है।
ये भी पढ़ें:-DPL 2025: नीतीश राणा ने बल्ले से फिर मचाया तहलका, 8 विकेट से जीतकर फाइनल में पहुंची वेस्ट दिल्ली लायंस