---विज्ञापन---

खेल

PAK vs UAE: 6,6,6,6,6….आसिफ खान ने पाकिस्तानी गेंदबाजों को जमकर धोया, 220 के स्ट्राइक रेट से ठोके रन

टी20 ट्राई सीरीज के दूसरे मैच में पाकिस्तान का सामना यूएई के साथ हुआ। इस मैच में यूएई के 35 साल के बल्लेबाज आसिफ खान ने पाक गेंदबाजों की जमकर धुनाई करते हुए 77 रनों की पारी खेली थी।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Vishal Pundir Updated: Aug 31, 2025 07:06
Asif Khan
Asif Khan

United Arab Emirates vs Pakistan: एशिया कप 2025 से पाकिस्तान, अफगानिस्तान और यूएई के बीच टी20 ट्राई सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का दूसरा मैच पाकिस्तान और यूएई के बीच खेला गया। दोनों टीमों के बीच 9 साल के बाद कोई टी20 मैच देखने को मिला। इस मैच में भले ही पाकिस्तान ने जीत हासिल की हो लेकिन यूएई के 25 साल के बल्लेबाज आसिफ खान ने पाक गेंदबाजों की जमकर धुनाई करते हुए 6 छक्कों के साथ 220 के स्ट्राइक रेट से रन ठोके।

आसिफ खान की ताबड़तोड़ पारी

इस मैच में यूएई की तरफ से आसिफ खान ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तानी गेंदबाजों को जमकर कूटा। आसिफ ने बल्लेबाजी करते हुए 35 गेंदों पर 77 रनों की पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 6 चौके और 6 छक्के निकले थे और आसिफ का स्ट्राइक रेट 220 का रहा। हालांकि अपनी इस विस्फोटक पारी से भी आसिफ यूएई को जीत नहीं दिला सकें।

---विज्ञापन---

वहीं यूएई की तरफ से गेंदबाजी में जुनैद सिद्दकी और सागहिर खान ने कमाल का प्रदर्शन किया। जुनैद ने गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 49 रन देकर 3 विकेट हासिल किए थे। वहीं सागहिर ने 4 ओवर में 44 रन देकर 3 विकेट चटकाए थे।

---विज्ञापन---

पाकिस्तान ने जीता मैच

इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 20 ओवर में 207 रन बनाए थे। पाकिस्तान की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए सैम अयूब ने 38 गेंदों पर सबसे ज्यादा 69 रनों की पारी खेली थी, इस दौरान सैम के बल्ले से 7 चौके और 4 छक्के निकले थे। वहीं हसन नावाज ने 26 गेंदों पर 56 रन बनाए थे।

इसके बाद 208 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए यूएई की टीम 8 विकेट खोकर 176 रन ही बना पाई थी और पाकिस्तान ने मैच को 31 रनों से जीत लिया था। इस सीरीज में ये पाकिस्तान की लगातार दूसरी जीत है।

ये भी पढ़ें:-DPL 2025: नीतीश राणा ने बल्ले से फिर मचाया तहलका, 8 विकेट से जीतकर फाइनल में पहुंची वेस्ट दिल्ली लायंस 

First published on: Aug 31, 2025 07:06 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.