---विज्ञापन---

खेल

Asia Cup Rising Stars: सुपर ओवर में पाकिस्तान ने बांग्लादेश को हराकर जीता खिताब, ये खिलाड़ी बना हीरो

Pakistan Shaheens vs Bangladesh A: राइजिंग एशिया कप 2025 का फाइनल मुकाबला कतर की राजधानी दोहा में 23 नवंबर को खेला गया. फाइनल मैच पाकिस्तान A और बांग्लादेश A के बीच खेला गया था. इस मैच में दोनों टीमों ने शानदार खेल दिखाया. हालांकि मैच का नतीजा सुपर ओवर के जरिए निकला, जिसमें पाकिस्तान ने बाजी मारते हुए खिताब पर कब्जा जमा लिया.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Alsaba Zaya Updated: Nov 23, 2025 23:59

Pakistan Shaheens vs Bangladesh A: राइजिंग एशिया कप 2025 फाइनल में पाकिस्तान A और बांग्लादेश A के बीच मुकाबला खेला गया. इस मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए खराब खेल दिखाया. बांग्लादेशी गेंदबाजों ने इस मैच में शुरू से ही अपना कंट्रोल रखा, जिसकी वजह से पाकिस्तान बड़ा स्कोर नहीं बना सकी. पाकिस्तान ने 125 रन बनाए थे, जिसके जवाब में बांग्लादेश ने भी 125 रन बनाए और मुकाबले का नतीजा सुपर ओवर में निकला. पाकिस्तान ने जीत हासिल कर खिताब अपने नाम कर लिया.

पाकिस्तान ने बनाए 125 रन

पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान 20 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 120 रन ही बना सकी. सलामी बल्लेबाज यासिर शाह बिना खाता खोले रन आउट हो गए. इसके अलावा माज सदाकत ने भी बड़ी पारी नहीं खेली. उन्होंने 18 गेंदों में 23 रन बनाए. वहीं, मोहम्मद फैक का भी खाता नहीं खुला. उन्होंने 2 गेंदों का सामना किया था. वहीं, पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए अराफात मिन्हास ने 23 गेंदों में 25 रन बनाए. वहीं, लोअर मिडिल ऑर्डर में साद मसूद ने 26 गेंदों में 38 रनों की पारी खेली. उन्होंने 3 चौके के अलावा 3 छक्के अपने नाम किए.

---विज्ञापन---

बांग्लादेश की ओर से सबसे शानदार गेंदबाजी रिपन मोंडोल ने की. उन्होंने 4 ओवर में 25 रन खर्च कर 3 विकेट लिए, जबकि रकीबुल हसन ने 4 ओवर में 16 रन खर्च कर 2 विकेट लिए. इसके अलावा जीशान आलम और अब्दुल गफ्फार सकलैन को 1-1 सफलता मिली.

ये भी पढ़ें: IND vs SA: इन 7 खिलाड़ियों की हुई भारतीय वनडे टीम से विदाई, चयनकर्ताओं ने लिया बड़ा फैसला

---विज्ञापन---

बांग्लादेश ने स्कोर किया बराबर

126 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश को भी अच्छी शुरुआत नहीं मिली. टीम को पहला झटका 22 के स्कोर पर लगा, जब जीशान आलम 4 गेंदों में 6 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद हबीबउर रहमान सोहन भी 17 गेंदों में 26 रन बनाकर आउट हो गए. बांग्लादेश 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 125 रन बना सकी और इस तरह मैच ड्रॉ हो गया.

सुपर ओवर में निकला मैच का नतीजा

बांग्लादेश ने सुपर ओवर में 3 गेंदों में 2 विकेट के नुकसान पर 6 रन बनाए थे, जिसके जवाब में पाकिस्तान ने 5 गेंदों में 8 रन बनाकर जीत हासिल कर ली. पाकिस्तान की ओर से सुपर ओवर में अहमद दनियाल ने 3 गेंदों में 2 विकेट लिए और जीत के हीरो बने.

ये भी पढ़ें: हर्षित राणा की जगह इन 5 खिलाड़ियों को मिल सकता था IND vs SA वनडे सीरीज में मौका, देखें लिस्ट

First published on: Nov 23, 2025 11:50 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.