Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 इस बार टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा, टूर्नामेंट का आगाज 9 सितंबर से होगा। इस बार टूर्नामेंट में 8 टीमें हिस्सा ले रही है, जिनको 4-4 के 2 ग्रुप में रखा गया है। टी20 वर्ल्ड कप 2026 की तैयारियों को देखते हुए इस बार एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेला जा रहा है। ऐसे में आज हम उन खिलाड़ियों के बारे में जानकारी देने वाले हैं, जिन्होंने एशिया कप के टी20 फॉर्मेट में शतक लगाए हैं, जिसमें एक भारतीय खिलाड़ी भी शामिल हैं।
एशिया कप में शतक लगाने वाले 2 बल्लेबाज
एशिया कप टी20 फॉर्मेट में सबसे पहले साल 2016 में खेला गया था। उस वक्त हांग-कांग के बल्लेबाज बाबर हयात ने पहला शतक लगाया था। बाबर हयात ने ओमान के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करते हुए 122 रनों की पारी खेली थी। इसके बाद एशिया कप 2022 में टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने शतक लगाया था।
विराट कोहली ने अफगानिस्तान के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए 122 रनों की पारी खेली थी। ये टी20 इंटरनेशनल में विराट कोहली का पहला और इकलौता शतक था। अब विराट टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले चुके हैं। हालांकि बाबर हयात एक बार फिर से हांग-कांग के लिए खेलते हुए दिखाई देंगे।
In last Asia cup in T20 format, Kohli scored his 71st century after 1021 days. The day when every viratian cried with a smile. 💙🥹
The day when cricket peaked, life peaked, Kohli peaked 🥶
The best Asia cup for me!!!! 💗💯 pic.twitter.com/IIWlz3PBkh---विज्ञापन---— RAJ…!!! 18 (@_Raj___18) August 26, 2025
इस टीम के साथ होगा भारत का पहला मैच
टीम इंडिया एशिया कप 2025 में अपने अभियान की शुरुआत 10 सितंबर से करने वाली है। टीम इंडिया का पहला मुकाबला यूएई के साथ दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होगा। सूर्यकुमार यादव पहली बार एशिया कप में टीम इंडिया की कप्तानी करने वाले हैं, तो शुभमन गिल उपकप्तान के रोल में होंगे।
टीम इंडिया एकबार फिर से खिताब जीतने के इरादे से उतरने वाली है, पिछली बार टीम इंडिया ने रोहित शर्मा की कप्तानी में एशिया कप 2023 के फाइनल में श्रीलंका को हराकर खिताब पर कब्जा किया था।
ये भी पढ़ें:-‘लाइन क्रॉस नहीं करना…’, Asia Cup में IND vs PAK मैच को लेकर पाकिस्तानी दिग्गज वसीम अकरम का बड़ा बयान