Asia Cup 2025 PAK vs SL Weather Report: एशिया कप 2025 में सुपर-4 का तीसरा मुकाबला आज पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा। ये मुकाबला भारतीय समयानुसार रात 8 बजे शुरू होगा। दोनों टीमों के सिए ये मैच करो या मरो जैसा होने वाला है, यहां से एक और हार टीम को फाइनल की रेस से दूर कर सकती है। दोनों टीमें सुपर-4 में 1-1 मैच खेल चुकी है। जहां पहले मैच में पाकिस्तान को भारतीय टीम के हाथों हार का सामना करना पड़ा था तो वहीं श्रीलंका को बांग्लादेश ने सुपर-4 के पहले मैच शिकस्त दी थी।
कैसा रहेगा अबू धाबी का मौसम?
मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक अबू धाबी में मैच के दौरान गर्मी और उमस बनी रहेगी। मैच के दौरान तापमान 33 से 36 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। मैच के दौरान बारिश की कोई संभावना नहीं है और आसमान पूरी तरह से साफ रहेगा। हालांकि खिलाड़ियों को गर्मी के चलते थोड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।
Asia Cup 2025
— Indian Sports Fans. Fan Curated & Original (@IndianSportFan) September 23, 2025
Pakistan vs Sri Lanka, Super Fours, 15th Match
Sheikh Zayed Stadium, Abu Dhabi
Sep 23, 08:00 PM (IST)
IndianSportsFans
10:04 HRS #PAKvsSL #AsiaCup2025 #CricketTwitter #HarisRauf pic.twitter.com/7PA52JcrPk
ये भी पढ़ें:-PAK vs SL Live Streaming: कब, कहां देख सकते हैं मैच का लाइव एक्शन? ऐसी हो सकती है Playing 11
ऐसा रहेगा पिच का मिजाज
अबू धाबी की पिच को गेंदबाजों के लिए मददगार माना जाता है, यहां स्पिन गेंदबाजों को ज्यादा मदद मिलती है। ऐसे में आज के मैच में दोनों टीमें अपनी-अपनी प्लेइंग इलेवन में ज्यादा से ज्यादा स्पिन गेंदबाजों का रखना चाहेगी। अभी तक अबू धाबी में एशिया कप 2025 के 7 मैच खेले जा चुके हैं। जहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 4 और रनचेज करने वाली टीम ने 3 मैचों में जीत हासिल की है। ऐसे में दोनों टीमें आज टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना चाहेगी।
पहली जीत के इंतजार में दोनों टीमें
सुपर-4 में अभी तक पाकिस्तान और श्रीलंका को जीत नहीं मिल पाई है, जहां लीग मैचों में श्रीलंका की टीम एक भी मैच नहीं हारी थी तो वहीं सुपर-4 में चरिथ असलांका की टीम को पहले ही मैच में हार का सामना करना पड़ा था। वहीं अब दोनों टीमें इस मैच को जीतकर एशिया कप 2025 फाइनल की रेस में बनी रहना चाहेंगी। बात अगर पॉइंट्स टेबल में दोनों टीमों की स्थिति की करें तो श्रीलंका तीसरे और पाकिस्तान की टीम सबसे आखिरी पायदान पर बनी हुई है।
ये भी पढ़ें:-IND vs PAK: ‘गन सेलिब्रेशन’ के बाद इरफान पठान का तीखा वार, पाकिस्तानी खिलाड़ियों पर जमकर फूटा गुस्सा