Asia Cup 2025 SL vs AFG: एशिया कप 2025 में 11वां मैच श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच खेला गया। इस मैच में श्रीलंका ने अफगानिस्तान को 6 विकेट हराकर सुपर-4 के लिए क्वालीफाई कर लिया है। इसके साथ ही एशिया कप 2025 के लिए सुपर-4 की टीमें कंफर्म हो गई है। इस मैच में मिली हार के साथ अफगानिस्तान की टीम भी एशिया कप 2025 से बाहर हो गई है।
सुपर-4 की 4 टीमें कंफर्म
एशिया कप 2025 के ग्रुप ए से टीम इंडिया और पाकिस्तान की टीम ने सुपर-4 के लिए क्वालीफाई किया था। पाकिस्तान ने यूएई को हराकर अपनी जगह पक्की की थी। जबकि टीम इंडिया अपने दोनों मैच जीतकर पहले ही क्वालीफाई कर चुकी थी। वहीं अब ग्रुप-बी से श्रीलंका और बांग्लादेश की टीमों ने सुपर-4 के लिए क्वालीफाई किया है।
– India Qualified. ✅
— Johns. (@CricCrazyJohns) September 18, 2025
– Pakistan Qualified. ✅
– Sri Lanka Qualified. ✅
ASIA CUP IS MOVING INTO THRILLER IN SUPER 4…!!! 🏆 pic.twitter.com/tqVcRSIHoL
इन 4 टीमों का सफर हुआ समाप्त
एशिया कप 2025 में श्रीलंका के हाथों हारकर अफगानिस्तान की टीम सुपर-4 की रेस से बाहर हो गई है। इसके अलावा हांगकांग, ओमान और यूएई की टीम पहले ही सुपर-4 की रेस से बाहर हो चुकी थी।
ये भी पढ़ें:- Asia Cup 2025: अब होगा पाकिस्तान के खिलाफ बड़ा एक्शन! यूएई के साथ मैच से पहले किया था बवाल, ICC ने भेजा ईमेल
ऐसा रहा मैच का हाल
इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 169 रन बनाए थे। अफगानिस्तान की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए मोहम्मद नबी ने महज 22 गेंदों पर 60 रनों की पारी खेली थी। जिसमें 3 चौके और 6 छक्के शामिल थे। इसके अलावा कप्तान राशिद खान ने 24 रन बनाए थे।
वहीं श्रीलंका ने इस लक्ष्य को 18.4 ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया था। श्रीलंका की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए कुशल मेंडिस ने 52 गेंदों पर सबसे ज्यादा 74 रनों की पारी खेली थी। अपनी पारी के दौरान कुशल मेंडिस ने 10 चौके लगाए थे। उनके इस शानदार प्रदर्शन के लिए कुश मेंडिस को प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया। अब सुपर-4 में श्रीलंका का मुकाबला बांग्लादेश के साथ होगा।
ये भी पढ़ें:- Asia Cup 2025: फ्री में कहां देखें भारत-ओमान मैच? नहीं खर्च करने होंगे एक भी रुपये