---विज्ञापन---

खेल

Asia Cup 2025: भारत-पाक मैच से BCCI पदाधिकारियों ने भी फेरा मुंह, क्या Boycott का है ये असर?

Asia Cup 2025 IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला 14 सितंबर को खेला जाएगा। इस मैच का काफी विरोध देखने को मिल रहा है। ऐसा लग रहा है कि बीसीसीआई अधिकारियों ने भी इस मैच मुंह फेर लिया है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Vishal Pundir Updated: Sep 13, 2025 11:10
IND vs PAK Asia Cup 2025
IND vs PAK Asia Cup 2025

Asia Cup 2025 IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच 14 सितंबर को महामुकाबला खेला जाएगा। ये मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होने वाला है। हालांकि इस मैच को लेकर भारत के लोगों में काफई आक्रोश देखने को मिल रहा है और सोशल मीडिया पर मैच का बॉयकॉट भी किया जा रहा है। जिसका कारण है पहलगाम आतंकी हमला, जिसमें मासूम पर्यटकों की जान चली गई थी। टीम इंडिया के कई पूर्व क्रिकेटर्स भी मैच होने के खिलाफ है। वहीं अब ऐसा लग रहा है कि बीसीसीआई के पदाधिकारियों ने भी भारत-पाकिस्तान मैच से मुंह फेर लिया है।

क्या बीसीसीआई पदाधिकारियों ने फेरा मुंह?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत-पाकिस्तान मैच को देखने के लिए अभी तक बीसीसीआई का कोई भी पदाधिकारी दुबई नहीं पहुंचा है, जबकि मैच कल यानी 14 सितंबर को खेला जाएगा। इससे पहले ऐसा कभी देखने को नहीं मिला था कि भारत-पाक मैच में बीसीसीआई का कोई पदाधिकारी न हो। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई में मैच खेला गया था और उस वक्त बीसीसीआई के कई पदाधिकारी मैच को देखने के लिए दुबई पहुंचे थे।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:-IND vs PAK: 2 खिलाड़ियों ने बढ़ाई पाकिस्तान की टेंशन, ओमान के खिलाफ इतना बुरा हाल तो भारत के सामने क्या होगा?

---विज्ञापन---

भारत में हो रहा मैच का विरोध

एशिया कप में होने वाले भारत-पाक मैच का विरोध काफी जोरों से चल रहा है। आईपीएल चेयरमैन अरुण धूमल ने भी इस मैच को न देखने का फैसला किया है। बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया का आना भी मुश्किल माना जा रहा है क्योंकि वे महिला वर्ल्ड कप की तैयारियों में जुटे हैं, जिसकी मेजबानी भारत कर रहा है।

मैच रोकने के लिए सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की गई याचिका

भारत और पाकिस्तान मैच को रोकने के लिए लॉ के 4 छात्रों ने सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दाखिल करवाई थी। हालांकि इस याचिका पर तत्काल सुनवाई करने से सुप्रीम कोर्ट ने मना कर दिया था। दूसरी तरफ कई रिपोर्ट्स में ये दावा किया गया है कि इस मैच के टिकट भी अभी पूरी तरह से नहीं बिक पाए हैं, ऐसे में इसबार भारत-पाक मैच के दौरान स्टेडियम खाली-खाली दिख सकता है।

ये भी पढ़ें:-PAK vs OMA: कप्तान सलमान आगा ने बताया क्या है भारत को हराने का प्लान? शानदार प्रदर्शन के पीछे की वजह भी बताई 

First published on: Sep 13, 2025 11:10 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.